होली त्यौहार के उपलक्ष में थाना जियावन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया,सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
363

सिंगरौली/जियावन(kundesheartimes)- : रंगों का त्योहार होली को लेकर बुधवार की शाम जियावन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने के संबंध मे समझाईस दी गई ह। तथा नशा न करने के संबध में लोगो को समझाईश दी गई है। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की। साथ ही नशा संबंधी शराब, गांजा, कोरेक्स आदि पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है, इसमें प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा, हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। इसे थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया । एवं थाना प्रभारी व्दारा यभी कहा गया कि हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तथा उन्होंने बैठक के माध्यम से वैसे अभिभावकों जिन्होंने अपने बच्चों को स्पीड बाइक थमा देते है, उससे अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा कि कार्रवाई होने की स्थिति में किसी की नहीं सुनी जाएगी। इस बैठक मे दोनो समुदाय के व्दारा में होली का त्योहार शांतिपूर्ण, आपसी सौहार्द तथा भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया ।


बैठक में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोष तिवारी , जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक एवं सभी पंचायत के सरपंच धनहा, ईटार , हर्राचन्देल, पुरवा, मजौना, सहुआर, नौढिया आबाद के सदस्य तथा समस्त पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here