पुलिस की बदमाशों पर सख्त कार्यवाही, रातभर चला धरपकड़ अभियान,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

झाबुआ पुलिस की बदमाशों पर सख्त कार्यवाही, रातभर चला धरपकड़ अभियान कॉम्बिंग गश्त

0
139

झाबुआ(kundeshwartimes)- जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बदमाशों में पुलिस का भय कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर, गुण्डे, बदमाशों की चैकिंग एवं स्थाई/फरारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग गश्त की गई।


इस दौरान पुराने अपराधियों को जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे, उनके विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। साथ ही पूरे जिले में रास्तों पर नाकेबंदी की गई, चैकिंग पाइंट बनाए गए। कॉम्बिंग गश्त के दौरान रात में आने-जाने वाले वाहनों को भी चेक किया गया। हिस्ट्रीशीटर, गुण्डे बदमाशों को चेक किया गया ताकि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का उपद्रव, कोई कानून विरोधी हरकत ना कर सके और उन्हें पुलिस निगाह में रख सकें। इस दौरान सभी थाना एवं चौकियों के द्वारा एक साथ मिलकर कॉम्बिंग गश्त की गई। जिसमें 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।

उक्त अभियान के तहत जिलें के 07 स्थाई वारंटियों एवं 27 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये। आबकारी एक्ट के कुल 43 प्रकरण बनाये जाकर 394 लीटर किमती 93,940/-रू. की अवैध शराब को जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा उद्घोषित स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 35 हिस्ट्रीसीटर को चेक किया गया एवं 58 गुण्डों को चेक किया गया। साथ ही 62 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 19,000/-रू. के चालान बनाये गये। जुआ/सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 जुआ/सट्टा एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान आरोपी झितु पिता लडु बिलवाल निवासी घावलिया जो कि चोरी के अपराध में फरार चल रहा था, जिसको भी थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

भगोरिया एवं आगामी आने वाले त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधि या अपराध ना हो, इस हेतु उक्त अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here