ब्लॉक समन्वयक के भुगतान के बदले रिश्वत मामले में जिम्मेदारों की खामोशी समझ से परे,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

जनपद के समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लॉक समन्वयक के ऊपर लगे गंभीर आरोप का मामला गरमाया

0
830

सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes) सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर स्थित समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लॉक समन्वयक उदयभान पाठक के ऊपर पिछले दिनों लगे भुगतान के बदले रिश्वत लेने के मामले में प्रशासन की खामोशी समझ से परे है एक ठेकेदार द्वारा रिश्वत के रूप में दी गई राशि का डिटेल उपलब्ध कराने के बाद समाचार पत्र में गंभीरता से इस मामले को प्रकाशित किया गया था , यह मामला जनपद के जिम्मेदारों की संज्ञान में भी पहुंच चुका है लेकिन अभी तक जिम्मेदार इस पूरे मामले पर खामोश नजर आ रहे हैं ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं अब जिस तरह से प्रशासन ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है ऐसे में यह माना जा रहा है कि कहीं जिम्मेदारों के संरक्षण में तो यह रिश्वत का कारोबार नहीं चल रहा है फिलहाल यदि ब्लॉक समन्वयक के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती ऐसे में तरह-तरह की चर्चाएं निकल कर सामने आएंगी

मामले पर एक नजर

जनपद कार्यालय देवसर के समग्र स्वच्छता अभियान के ब्लॉक समन्वयक उदय भान पाठक के ऊपर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं कांट्रेक्टर मनीष श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि उदयभान पाठक ने शौचालय निर्माण का भुगतान करने के एवज में करीब नौ हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिया है बताया गया कि यह रिश्वत कई किस्तों में फोन पे के जरिए लिए गए हैं, दरअसल ब्लॉक समन्वयक उदयभान पाठक के ऊपर रिश्वत लेने का आरोप काफी दिनों से लगाए जा रहे थे लेकिन अभी तक इस आरोप की कोई पुष्टि नहीं की जा रही थी ऐसे में इनके हौसले बुलंद थे लेकिन इन दिनों एक ठेकेदार ने रिश्वतखोरी की पूरी पोल खोल दी है, दरअसल ठेकेदार ने कन्या विद्यालय देवसर में शासकीय मद से शौचालय का निर्माण कराया था सोचालय निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जनपद के टीएससी विभाग में जब भुगतान लेने की बारी आई तो ब्लॉक समन्वयक उदय भान पाठक रिश्वत की मांग करने लगे और ठेकेदार ने कई किस्तों में करीब नौ हजार रूपए रिश्वत के रूप में दी है फिर भी अभी तक भुगतान नहीं कर रहे हैं बताते हैं कि ब्लॉक समन्वयक उदय भान पाठक अभी और ज्यादा रकम की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here