11 वर्षीय मासूम छात्रा से दुष्कर्म,जनेह पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,छात्रा के परिजनों ने पुलिस चौकी में किया हंगामा,पुलिस वाहन में की तोड़फोड़।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो दुर्गेश गुलशन यादव की रिपोर्ट

0
304

त्योंथर/रीवा ( kundeshwar times )- बीते दिवस जिले के जनेह थानाक्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम छात्रा से दुष्कर्म की गम्भीर घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिया।दरअसल स्कूल से अपने चचेरे भाई के साथ घर वापस जा रही मासूम छात्रा को गांव के दो युवकों ने बहला-फुसलाकर घर छोड़ने की बात कह कर छात्रा को मोटर बाइक में बैठाकर सूनसान जगह से बेरहमी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।छात्रा की हालत गम्भीर होने पर घटना स्थल से आरोपी फरार हो गया लेकिन छात्रा के चचेरे भाई ने समय रहते परिजनों को सूचना दी।घटना की जानकारी लगते ही परिजन जनेह थाना पहुंचकर पूरा घटनाक्रम थानाप्रभारी को सुनाया तो पुलिस के नीचे से जमीन खिसक गई।पुलिस ने बिना देरी किये एफआईआर दर्ज करते हुए छात्रा को इलाज के लिए संजय गांधी चिकित्सालय रीवा में भर्ती कराया।

पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी,आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद थानाप्रभारी शैल यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए अपनी टीम व मुखबिर तंत्र के मेहनत के बलबूते दुष्कर्म के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम रात भर हाँथ पैर चलाती रही।सुबह होते ही आरोपी के बारे में जानकारी मिली कि घर पर ही शराब और मांस का सेवन कर रहा है।इसके बाद गढ़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल सोनकर व आ.धनन्जय यादव ने तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी लाये।

आरोपी को अपने हवाले की मांग को लेकर भीड़ ने किया घण्टो प्रदर्शन

छात्रा के परिजनों को जैसे ही जानकारी लगी कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस चौकी में रखा है,परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ चौकी में घुस आयी।आरोपी को अपने हवाले करने की मांग पर परिजनों व पुलिस में तीखी बहस भी हुई,भीड़ ने पुलिस वाहन में तोड़फोफ करते हुए आरोपी को बाहर निकालने के लिए लॉकअप का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास करते रहे।हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल की मुस्तैदी व एसडीओपी उदित मिश्रा व थानाप्रभारी शैल यादव की संवेदनशीलता ने स्तिथि को काफी हद तक नियंत्रण करने में सफलता हासिल की।

एसडीएम व एसडीओपी की समझाइश के बाद माने परिजन

ग्रामीणों की मंशा को भांप पुलिस के आला-अधिकारियों ने कई थानों का पुलिस बल भेजा।प्रशाशनिक अधिकारियों में त्योंथर एसडीएम पीके पांडेय व एसडीओपी उदित मिश्रा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलेगा,तब जाकर परिजन शांत हुए और अपने अपने घर को गए।

मौके पर कई थानों का बल रहा मौजूद

त्योंथर व डभौरा अनुभाग के साथ ही सिरमौर अनुभाग के समस्त थानों के थानाप्रभारी व पुलिस लाइन रीवा से वज्र वाहन व भारी तादात में पुलिस बल आया।जिसमे प्रमुख रूप से डभौरा एसडीओपी रूपेंद्र धुर्वे, निरी. गोकुलानंद पांडेय,निरी. विजय सिंह बघेल,उपनि. ऋषभ सिंह बघेल,उपनि. संजीव शर्मा,उपनि.महेंद्र सिंह,उपनि. रामशिरोमणि बागरी,उपनि. कन्हैया बघेल,उपनि. अभिषेक खरे के साथ ही पुलिस का अमला मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here