बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची देवतालाब से अमरनाथ पटेल को बनाया प्रत्याशी ।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
389

रीवा(kundeshwartimes)- मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख दलों से प्रत्याशियों के घोषित होने का इंतजार क्षेत्र की जनता को काफी बेसब्री से है वहीं जहां सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने दिलीप सिंह गुड्डू को अपना प्रत्याशी बनाते हुए पहले उपस्थिति दर्ज कराई तो दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी ने गिरीश गौतम को पुनः एक बार देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया इन सब के बीच जहां क्षेत्र में कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर तरह-तरह के प्रयास लगाए जा रहे थे तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल के द्वारा जारी की गई चौथी सूची में कुल 14 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है जिसमें से मध्य प्रदेश के बहुचर्चित देवतालाब विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने इस बार नए चेहरे को अवसर देते हुए अमरनाथ पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है अब देखना यह होगा कि कांग्रेस अपना प्रत्याशी किसको बनती है इसके बाद चुनावी समीकरण का गुणा भाग लगाया जा सकता है बाहर अमरनाथ पटेल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र में जनता अपना क्या अभी मत दिखती है और जनता की क्या राय है यह आने वाला वक्त बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here