15 फीट नीचे नहर में गिरी स्कॉर्पियो, पांच लोगों की मौत,अनियंत्रित होकर नहर में गिरी स्काँर्पियो

0
316

छपरा(kundeshwartimes) बिहार के सारण में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. मशरक के कर्ण कुदरिया गांव में एक स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा. सभी श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे.घटना मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी नहर के पास की है. बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार के लोग सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. गुरुवार की देर रात सभी लोग श्राद्ध कार्यक्रम से गोपालगंज के लिए निकले, लेकिन मशरक थाना क्षेत्र के आरडी नहर के पास स्कॉर्पियो 15 फीट गहरी नहर में गिर गई.हादसे के वक्त गाड़ी में छह लोग सवार थे. जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. गाड़ी से बाहर निकले शख्स के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन उनमें से किसी की जान नहीं बचाई जा सकी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार लोग बगही गांव में आयोजित एक श्राद्ध में शामिल होकर मशरक के पदमपुर निवासी एक व्यक्ति को छोड़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को जानकारी दे दी है.
मरने वालों में छपरा के एक और गोपालगंज के चार शख्स: मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के पदमपुर निवासी रामचंद्र साह (65 वर्ष), गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी लाल बाबू साह (45 वर्ष), सुधीर कुमार (14 वर्ष), दिनेश सिंह (52 वर्ष) और एकडेरवा गांव निवासी सूरज प्रसाद (40 वर्ष) के रूप में हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here