रीवा में खुले बोरवेल में गिरा 6 वर्षीय मासूम, बच्चे तक नहीं पहुंच पा रहा रेस्क्यू टीम का कैमरा।।उपसंपादक सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
1470

रीवा(kundeshwartimes) जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में शुक्रवार को देर दोपहर 6 वर्षीय मासूम खेलते समय खुले बोरबेल में जा गिरा। जिसकी सूचना आनंद फानन में पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन बीमा के पर पहुंच गया जहां रेस्क्यू टीम को बुलाकर बच्चों को बचाने का प्रयास जारी कर दिया गया है।बताया गया है कि शाम 7:00 बजे तक जहां रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से सटाकर स्लीव कोड लिया है वही अभी भी रेस्क्यू टीम का कैमरा बच्चे तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण यह ठीक से नहीं कहा जा सकता कि बच्चे की हालत क्या है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मयंक आदिवासी पुत्र विजय आदिवासी उम्र 6 वर्ष शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब खुले बोरबेल में खेलते समय गिर गया।

थाना प्रभारी ने दिखाई तत्परता

घटना की सूचना पर तत्काल जनेह थाना प्रभारी कन्हैया बघेल समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।जहां जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे को खुदवाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मयंक गेहूं के खेत में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दरमियान वो अचानक फिसलकर बोरबेल में जा गिरा। जिसकी सूचना साथ खेल रहे बच्चों ने मयंक के घर वालों को दी। स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल बच्चे को सुरक्षित तरीके से बोरबेल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बोरबेल 60 फीट गहरा है।

पूर्व में जारी किए गए थे निर्देश

बताते चलें कि राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर रीवा ने सभी एसडीएम को आदेश जारी कर खुले हुए बोरवेल को ढकने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके निर्देश का पालन नहीं किया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि उक्त घटना प्रकाश में आई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलने के के बाद ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू टीम का कैमरा बच्चे तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण बच्चों की हालत बताना मुश्किल है रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है हम प्रयास कर रहे हैं बच्चे को सब कुशल बाहर निकला जा सके ।

प्रतिभा पाल, कलेक्टर, रीवा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here