दमोह. जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेरा बैंस में एक 5 वर्षीय मासूम गड्डे में गिर गया है। परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों ने पटेरा थाना पुलिस को सूचना दी तथा पटेरा पुलिस मौके पर पहुंची है, जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र अठ्या का 5 वर्षीय बच्चा जोकि खेलते समय अचानक बोर बेल में गिर गया, घटना स्थल पर पटेरा थाना पुलिस पहुंची है। और रेस्क्यू टीम कुछ ही समय में पहुंच रही है। फिर हाल बच्चे को गड्डे से बाहर निकालने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है।