24 घंटे जिला स्तरीय श्री अखंड दुर्गा चालीसा उपकाशी मैं हुआ संपन्न /कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
468

हटा -भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में उप काशी के नाम से विख्यात नगरी हटा के पीतांबरा पीठ गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न शक्ति स्वरूपा बहन पूजा दीदी जी एवं केंद्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला जी का शुभ आगमन हुआ, समापन के पूर्व नगर हटा में मुख्य मार्गों से सद्भावना पूर्ण जन जागरण रैली निकाली गई जिसमें सभी जनमानस को नशा मांसाहार मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया और चालीसा पाठ में आने को आमंत्रण दिया गया कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मां गुरुवर के जयकारों के साथ एवं दिव्य मंत्र उच्चारण तथा मां गुरुवर की दिव्य महा आरती की गई साथ ही समर्पण स्तुति के बाद युग परिवर्तन का महा शंखनाद किया गया इसके उपरांत समापन की बेला में सिद्धाश्रम धाम से आईं पूजा शुक्ला ने कहा कि हम सभी की आत्मा की जननी केवल माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा जी हैं जो समस्त देवी देवताओं दृश्य एवं अदृश्य जगत की समस्त शक्तियों की मूल इष्ट भी हैं, जिनकी आराधना करने से सभी देवी देवता ऋषि मुनि गुरु जन एक साथ प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं, और कहा की मानव के केवल तीन महत्वपूर्ण कर्तव्य हैं, धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा तथा मानवता की सेवा इन तीनों कर्तव्य का निर्वहन करके मां भगवती की कृपा को प्राप्त किया जा सकता है, तथा उन्होंने उपस्थित समस्त मां भक्तों को गुरुवर श्री की तपोस्थली सिद्धाश्रम धाम आने को आमंत्रित किया, तथा इसके उपरांत केंद्रीय मुख्य सचिव श्री आशीष शुक्ला ने कहा की दुनिया का केवल एक स्थान ही है जहां पर विगत 25 वर्षों से अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ चल रहा है जिसकी चेतना तरंगों के माध्यम से समाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है गुरुवार ने कहा की मैं तुम्हें साधु संत सन्यासी बनाने नहीं बल्कि एक चेतनावान शक्ति साधक बनाने आया हूं उन्होंने कहा की साधना से ही वासना का नाश किया जा सकता है समर्पण से ही साधना सिद्ध होती है और उन्होंने कहा की यह वही उपकाशी हटा है जहां पर परमहंस योगीराज सदगुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का रात्रि विश्राम नगर भ्रमण हुआ था, उन्होंने कहा कि हमें गुरुवर ने अपना चेतना अंश कहा है तो हम इस पर खरे उतर सकें यह हमारा कर्तव्य है, कार्यक्रम में केंद्रीय प्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन, शोभा सिंह राजपूत, संगठन जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह सुदामा पटेल तुलसीराम नामदेव सालक राम पटेल यशवंत सिंह हजारी प्रवीण प्रशांत सुनील रैकवार जिला प्रवक्ता राकेश तिवारी व नरेंद्र विश्वकर्मा के साथ हजारों मां भक्तों के साथ नगर के प्रतिष्ठित महानुभावों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती सुमन मानवेंद्र सिंह हजारी हैं, कार्यक्रम का संचालन केशव रैकवार जी एवं चिंतनों के क्रम में मंच का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता बाबूलाल विश्वकर्मा ने किया, मानव भगवती कल्याण संगठन की विचारधारा से सभी भक्तों बहुुत ज्यादा प्रभावित हुए और इसके बाद में महाप्रसाद के भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए समस्त मां के भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया, गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here