छिंदवाड़ा। पिछले 75 दिनों से लगातार वृक्षारोपण कर रहे वृक्ष समिति के सदस्यों ने आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर बारिश में भीगते हुए भी कलेक्ट्रेट बंगला रोड पर शुक्ला ग्राउंड के पास वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू, भाजपा नेता भगवंत सिंग विर्क और फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने कहा कि फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों को साथ में लेकर वृक्षारोपण किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने वृक्ष समिति के इस ईश्वरीय कार्य की काफी सराहना की। श्री साहू ने कहा कि निरन्तर वृक्षारोपण करने के वृक्ष समिति के सदस्यों के जूनून को मैं प्रणाम करता हूँ। और अपेक्षा करता हूँ कि ये युवा छिंदवाड़ा को पूरी तरह हरा-भरा करके यहाँ के पर्यावरण को एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे। निश्चित रूप से आज के समय मे वृक्षो की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ गई है।वृक्ष समिति के सदस्य द्वारा वृक्ष लगाने के बाद उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठा रहे है । ये बात सबसे ज्यादा अहमियत रखती है।
वृक्षारोपण में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू,जिला मिडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान,उपाध्यक्ष मोरेश्वर हिवसे,देवेंद्र गावंडे,बिट्टू मण्डराह,अंकित सोलंकी,फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत परमार सहित अन्य सदस्य,वृक्ष समिति के आनंद गोहर, मनीष गिरारे, मुनिदत्त दीक्षित सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।