थांदला (मनीष वाघेला) भारतीय संविधान के रचियता डॉ. भीमराव राम जी आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। छह दिसंबर 1956 को बाबासाहेब का निधन हो था।
डॉ. आंबेडकर एक महान व्यक्तित्व वाले शख्स थे। उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत बड़े-बड़े काम किये। समाज में अति पिछड़ा और पिछड़े वर्ग को मजबूत करने के लिए बेहद सराहनीय कदम उठाते थे। चाहे वह एससी और ओबीसी कास्ट को आक्षरण देने की बात क्यों न हो। आज के दिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया
बासाहेब के पुण्यतिथि पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी जी डामोर , पूर्व मंडल अध्यक्ष पारस जी तलेरा , पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोपाल जी बैरागी , पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राकेश जी सोनी , शांतिलाल जी सोलंकी , मनीष वाघेला, जितेंद्र जी मेहता , लखन जी भगोरा , भरत भाई आशुतोष जी राठौड़ विजय नरवरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
उन्हें श्रद्धांजलि अपर्ति की है। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई अंबेडकर भवन के गेट व एक सीडी का उपलब्ध करवाएंगे राकेश सोनी द्वारा आभार प्रकट किया