नई मंडी प्रांगण थांदला मे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाक स्तरीय कार्यकरीणी गठीत

0
956

नई मंडी प्रांगण थांदला मे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाक स्तरीय कार्यकरीणी गठीत

थांदला मनीष वाघेला

थांदला नई मंडी प्रांगण थांदला मे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाक स्तरीय कार्यकरीणी गठीत मे ब्लाक अध्यक्ष श्री मिठुसिंग गणावा की अध्यक्षता में रखी गई जिसमे सभी ब्लाक पदाधिकारियो एवं नवनिर्वाचित सदस्यों का फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री दिवानसिंग भुरिया ने बताया कि पुरानी पेंशन लागु करवाने के लिये आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में नवीन रणनीती के तहत कार्य कर रहा हैं सत्र 2021 मिशन पुरानी पेंशन को ले कर हि लड़ाई लड़ी जाएगी । प्रदेश संगठन मंत्री श्री जवानसिंग बारिया ने संगठन को मजबुत करने एवं उसका विस्तार करने के लिये खण्ड स्तर से संकुल स्तर तक आजीवन सदस्य बनाने हेतु आहवान किया गया । जिला कार्यकरिणी के समस्त सदस्य जिला प्रवक्ता श्री कांतिलाल मैड़ा , जिला सह सचिव सुवाल बारिया , जिला उपाध्यक्ष श्री करणसिंग खोखर , जिला सह सचिव मंशाराम गरवाल , मिडिया प्रभारी कमलसिंग भाभर एवं थांदला ब्लाक से पधारे समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

नविन कार्यकरणी का गठन

1 . ब्लाक अध्यक्ष श्री मिठुसिंग गणावा
2. ब्लाक उपाध्यक्ष श्री प्रेमचन्द्र पाटीदार
3 . ब्लाक उपाध्यक्ष श्री प्रताप वसुनिया
4 . ब्लाक उपाध्यक्ष श्री निकेश भुरिया
5 . ब्लाक अपाध्यक्ष श्री मती ममता गरवाल
6 . ब्लाक उपाध्यक्ष श्री मती कल्ली अमलियार / मुणिया
7 . ब्लाक सचिव श्री प्रविण पणदा
8 . ब्लाक सह सचिव श्री रेवसिंग डामोर
9 . ब्लाक सह सचिव श्री वालचन्द निनामा
10 . ब्लाक सह सचिव श्री मती सिमां दसोंदी
11 . ब्लाक सह सचिव श्री गोतम कामलिया
12 . ब्लाक सह सचिव श्री अमरसिंग मुणीया
13. ब्लाक कोषाध्यक्ष श्री बाबुसिंह लिमडिया
14 . ब्लाक प्रवक्ता श्री हुरसिग मैड़ा
15 .. ब्लाक प्रवक्ता सुरेश गरवाल
16 .. ब्लाक प्रवक्ता रमसु मैड़ा
17 .. ब्लाक संयोजक श्री महेश प्रतापसिंग राठोर
18 ..ब्लाक सह संयोजक श्री सिद्धिक खान
19 . ब्लाक सह संयोजक श्री मेंतान डामोर
20 .. ब्लाक सह सयोजक श्री कलसिंग वसुनिया
21 . ब्लाक सह संयोजक श्री तौलिया कतिजा
22 . ब्लाक सह संयोजक श्री नरसिंग देवदा
23 .. ब्लाक सह संयोजक श्री रामसिंग गरवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here