“मादक पदार्थ के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की कार्यवाही

0
510

“मादक पदार्थ के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की कार्यवाही”

मनीष वाघेला

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु नशे के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं मुखबीर मामूर करने के निर्देश दिये गये थे।

इसी तारतम्य में दिनांक 17.03.2021 की शाम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि गेहू के खेत में गांजे के पौधे लगाये जाने की सूचना पर थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम छोटा गुंडा पहुंचे व देखा तो एक व्यक्ति गेहू की फसल के अंदर गांजा के गिले हरे छोटे-बडे पौधे उंखाड कर हाथ में लिया था जो पुलिस को आता देख जाने लगा, जिसे बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उसका नाम पता पुछने पर उसके द्वारा अपना नाम दयाराम पिता मुलजी भूरिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम छोटा गुंडा का होना बताया। आरोपी दयाराम की तलाशी लेने पर उसके द्वारा हाथ में लिये गांजे के गिले छोटे-बड़े पौधे जप्त किये गये। जिसका तोल करने पर कुल वजन 700 ग्राम किमती 5,800/-रू. होना पाया गया। जिस पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 169/2021 धारा 08/20 NDPS Act. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्य में योगदान :-

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी थांदला निरी अनिल बामनिया, चौकी प्रभारी नौगांवा सउनि महावीर वीश्वकर्मा, सउनि लक्ष्मणसिंह, प्रआर, 499 महेश, 531 अमित, आर. 133 नाहरसिंह, 536 चम्पालाल, 468 रूपेश, 237 प्रकाश, 442 राहुल, 691 सोहन, 396 छगन, 513 कमल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।

—00—

18 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी मानसिंह झाबुआ पुलिस गिरफ्त में

 

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थाई-फरारी वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे।

01. इसी तारतम्य में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पेटलावद के फौमुन 520/2002 धारा 379 भादवि में फरार आरोपी मानसिंह पिता सुरपाल मुणिया निवासी पारेवा जो की फरार चल रहा था जिसे थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही सूझबूझ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मानसिंह पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था।

02. थाना कोतवाली झाबुआ के प्रकरण क्रं. 132/2016 धारा 135 विधुत अधिनियम में फरार स्थाई वारंटी अनील पिता लज्जाराम सेजवार उम्र 42 वर्ष निवासी मोजीपाडा झाबुआ को थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की।                 श्री आनंदसिंह वास्कलेजनसंपर्क अधिकारीअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here