खेल प्रतिभा तराशने हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच काइखेड़ा ने मारी बाजी हटा कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो राहुल व्यास की खास रिपोर्ट

0
505

हटा /- 75 वे स्वतंत्रता दिवस की अवसर , गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए तत्पर नर सेवा नारायण सेवा समिति हटा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना एवं प्रतिभा तलाशने के उद्देश्य एक दिवसीय सद्भावना मैच का आयोजन हटा के एमएलबी स्कूल में हुआ आयोजक ब्रांड एम्बेसकर आशीष पौराणिक रहे काईखेड़ा टीम से जनपद पंचायत सीईओ व्रतेश जैन कैप्टन की भूमिका निभा रहे थे तो वही दूसरी ओर बिजली विभाग से AE संदीप धुर्वे रूसल्ली टीम की कमान संभाल थे
काईखेड़ा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर मे 108 रन का टार्गेट टीम रूसल्ली टीम को दिया लेकिन रूसल्ली टीम 100 रन बना के ऑल आउट हो गयी मैच मे शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषि अबस्थी को मेन ऑफ और जनपद सीईओ की ओर से 500 सो रुपये दिए,और विजेता टीम को कप और 1100 सो रुपये दिए गए
और उप विजेता टीम को 501 रुपये की राशि और कप पुरूस्कार किया
मैच मे शानदार प्रदर्शन करने वाले घनश्याम पटेल 38 रन और ऋषि अबस्थी 18 रन 4 विकेट का योगदान रहा

आयोजक मध्य प्रदेश जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ जम्प मध्य प्रदेश दमोह
आकाश पौराणिक, आशीष पौराणिक, जगदीश विश्वकर्मा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, शोभित अग्रवाल, राहुल व्यास, सचिन गोर, लक्ष्मण कुशवाहा, शरद सोनी,शुभम, मनीष, अभिषेक, सूरज, सुमित उत्कृष्ट साहू रहे

मैच के मुख्य अतिथि. जनपद पंचायत सीईओ, वितेश जैन, AE संदीप धुर्वे, पीनू दुवे, राजेश पटेल प्रभात दुवे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here