भारत के पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस पर होगा वृहद वृक्षारोपण -रामबहादुर शर्मा कुंडेश्वर टाइम्स के लिए मुकेश सोंधिया की रिपोर्ट

0
508

 

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स)-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न देश के अंदर संचार क्रांति को स्थापित कर भारत देश को विकास की श्रेणी में अग्रणी करने वाले स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर देवतालाब के समीप ग्राम घुघुरी में 20 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उक्त आशय की जानकारी पूर्व डीएसपी एवं वरिष्ठ समाजसेवी किसान कांग्रेस के रीवा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामबहादुर शर्मा ने देते हुए बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति ला करके आज लाखों-करोड़ों लोगों को जहां एक और रोजगार दिया है तो वहीं दूसरी ओर स्वर्गीय श्री गांधी द्वारा छेड़े गई संचार क्रांति की मुहिम से आम जनमानस को अनगिनत फायदे प्राप्त हो रहे हैं और देश उसी मार्ग पर अग्रेषित है इसलिए ऐसे महान पुरुष के जन्म दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर के वृहद वृक्षारोपण कर देश और समाज को हरित क्रांति का संदेश देना चाहेंगे श्री शर्मा ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण में व्याप्त प्रदूषण के चलते देश और समाज के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसका केवल एक ही उपाय है कि हम सब मिलकर के ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर के उनका पालन पोषण करें जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो और देश में हरित क्रांति का संचार हो जिससे तमाम तरह की समस्याओं का निराकरण भी होगा तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से कई तरह की समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी इस संबंध में वरिष्ठ समाजसेवी व किसान कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामबहादुर शर्मा ने समस्त क्षेत्रीय जनमानस से 20 अगस्त 2021 को सायं 4:00 बजे घुघुरी तालाब में पहुंचकर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here