दमोह भाशचेपा के कार्यकर्त्ता गये थे जबलपुर ब्लेड देने हॉस्पिटल पकड़ ली शराबज बलपुर से दमोह आ रही अबैध शराब / कुंडेश्वर टाइम समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
482

 

दमोह भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में नशा विरोधी जन आंदोलन बहुत तेजी से चलाया जा रहा है दमोह जिले के कार्यकर्ता शराब पकड़ने में माहिर हो गए दमोह जिला छोड़कर अगर कहीं भी कोई काम से दूसरे जिले में भी जाते हैं तो शराब पकड़ने का प्लान बना लेते ऐसा ही देखने को एक बार फिर मिला जब सूरत सिंह दमोह से जबलपुर जा रहे थे अपने रिस्तेदारो ब्लेड देने तभी रास्ते में प्रदेश संगठन मंत्री सूरत सिंह ने जबलपुर संगठन के कार्यकर्त्ताओ से सम्पर्क करके जबलपुर जिले के वेलखाडू में -50 पांव लाल मसाला अवैध शराब पकड़ी आरोपी- जितेंद्र रजक पिता मिलन रजक निवासी-सरा पोस्ट बोरिया चौंकी -बेलखाडू थाना मढाताल जबलपुर से दमोह आ रही थी शराब दिनांक-14-9-21समय- शाम -06बजे गाड़ी नम्बर-Mp-20 Na-0298 हीरो कम्पनी की संगठन मंत्री सूरत सिंह ने पहले भी रिस्तेदारो को इलाज कराने जा रहे थे तो शराब पकड़ ली थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here