पुलिस के निष्क्रियता की जनपद उपाध्यक्ष ने पुलिस कप्तान से की फरियाद नईगढ़ी क्षेत्र में हो रही चोरियों में लगाम न लगने और बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार लाए जाने की रखी मांग।

0
475

 

 

जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र की निष्क्रिय व्यवस्था के चलते अंचल में लगातार हो रही चोरियों एवं पुलिस द्वारा एक भी चोरी का खुलासा ना किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता जनपद पंचायत नईगढ़ी के उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू ने 14 सितंबर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा पहुंचकर क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विषय में सुधार लाए जाने हेतु आग्रह पत्र प्रस्तुत कर पुलिस कप्तान रीवा नवनीत भसीन से चर्चा किए, पुलिस अधीक्षक रीवा को दिए गए पत्र के माध्यम से जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले के थाना क्षेत्र नईगढ़ी अंतर्गत पिछले दो-तीन महीनों से हर दूसरे- तीसरे दिन चोरियां हो रही हैं, लेकिन नईगढ़ी पुलिस का रिकॉर्ड रहा है कि आज दिनांक तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया, जिसके चलते पूरे थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले और बढ़ गए हैं, नईगढ़ी पुलिस वर्तमान में पूरी तरह से निष्क्रिय दिख रही है। चोरो की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ने से जनता के हालात कुछ इस कदर है कि आम जनों में भय का माहौल बना हुआ है,उधर नईगढ़ी पुलिस का 100 डायल इमरजेंसी वाहन भी काफी समय से खराब है। नईगढ़ी थाना एवं उसके अंतर्गत आने वाले रामपुर चौकी में पर्याप्त बल भी नहीं है उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक,प्रधान आरक्षक से लेकर आरक्षक तक के कई पद खाली पड़े हैं। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रामपुर चौकी के पास स्वयं का वाहन भी नहीं है, यह भी एक कारण है जिसके चलते अपराधियों एवं अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है।*
*जनपद उपाध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिंटू ने क्षेत्र की जन समस्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा* *नवनीत भसीन से मिलकर कानून व्यवस्था में सुधार लाए जाने एवं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था किए जाने का आग्रह पत्र* *लिखकर मांग की है कि थाना नईगढ़ी अंतर्गत हो रही चोरियों के संबंध में उचित कार्यवाही करें, जिससे चोरों एवं अपराधियों में भय पैदा हो, आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो, अपराधों के ग्राफ में कमी आए*।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here