हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी तीसरे रविवार को मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया, जिसका माँ – गुरुवर के जयकारों व मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ करके शक्तिपुत्र चालीसा, श्री दुर्गा चालीसा, विघ्नविनायक गणेश जी गुरुदेव एवं माँ भगवती की स्तुति करके गुरु आरती, माँ जगजननी की आरती, क्षमा स्तुति व समर्पण स्तुति, तथा प्रकृति के मूल मंत्र मां – ॐ का 5 – 5 बार दीर्घ उच्चारण के साथ ध्यान साधना एवं गुरुमंत्र और चेतना मंत्र का क्रम कराया गया, और समापन पर सभी रोग – दोषों का नाशक गुरुवर द्वारा निर्मित शक्तिजल व कलौंजी प्रसाद का वितरण किया गया,
और महाआरती के समापन पर संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी, विक्रम सिंह, सुदामा पटैल, बहादुर सींग, जिला पदाधिकारी महेंद्र पालीवाल, केशव रैकवार, टीम प्रमुख शिखा साहू, व प्रवीण प्रजापति ने अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि साक्षात सच्चिदानंद स्वरूप गुरूदेव भगवान के सानिध्य में हमें मां भगवती जगदम्बा की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है जो कि बड़ा ही दुर्लभ है, गुरुवर के आदेशों निर्देशों का पालन हमें पूर्ण निष्ठा से करना होगा तभी हम शिष्य कहलाने के अधिकारी हो सकते हैं, तथा सिद्धाश्रम में आगामी 13, 14, 15 अक्टूबर को होने वाले प्राण साधना शिविर में चलने सबको आमंत्रित किया, महाआरती का संचालन जयकुमार नामदेव ने किया, तथा अंत में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नशाविरोधी जनान्दोलन को गति प्रदान करने, शिविर में अधिक से अधिक नये माँ के भक्त ले जाने, पर विचार रखे गए,