माता रानी के भक्त 9 दिन तक रहेंगे भक्ति में लीन
दमोह – क्षेत्र में गुरुवार से नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव प्रारंभ हो रहे है भक्तगण नौ दिन तक उपवास रख माता की भक्ति की में लीन रहेंगे। क्षेत्र में नवरात्रि महोत्सव का अलग ही महत्व रहा हैं। नवरात्रि महोत्सव में माता रानी जगह जगह विराजेगी।
गांव में जगह जगह सार्वजनिक दुर्गा उत्सव का आयोजन कर रही है। क्षेत्र में उपवास मंदिरों में सार्वजनिक घट कलश स्थापना का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मां दुर्गा के आगमन की तैयारी नगर एवं गांव में जोर-शोर से चल रही है। नगर एवं गांव की पूजा समितियां पंडालों को सर्वश्रेष्ठ रूप देने के लिए जुटी हुई हैं। वहीं स्थानों का रंग रोगन रंग बिरंगी लाइटिंग से लेकर प्रतिमा निर्माण व पंडाल निर्माण का शुभारंभ जोर
शोर के साथ की जा रही है। इस बार गांव के बेरियल नाका बालाजी मंदिर मोटे महादेव मंदिर लंकापुरी और बड़े बाजार, बस स्टैंड इंदिरा कॉलोनी हरिजन मोहल्ला आदि स्थानों पर पूजा पंडाल के साथ-साथ प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी हो गई हैं।
गुरुवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्र को लेकर मातारानी के दरबार सज गए हैं। रंगबिरंगी लाइटिंग के साथ ही मातारानी के दरबार में घट की स्थापना होगी। वहीं देवी जी मंदिर, तथा बस स्टैंड पर और बहुत सी जगह माता रानी विराजमान होगी तथा घट की स्थापना विधि पूर्वक होगी।