केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया/कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
461

दमोह – भोपाल / केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार 16 अक्टूबर 2021 को भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना के दौरान करीब डेढ़ वर्ष से यह ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी, जिसे फिर से बहाल किया गया है। मंत्री श्री पटेल ने ट्रेन के पुनः संचालन पर रेलवे को बधाई देते हुए कहा कि राज्यरानी एक्सप्रेस काम के सिलसिले में प्रतिदिन राजधानी भोपाल आने वाले निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं है। श्री पटेल ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर जरूरी उपाय अपनाते रहने की अपील करते हुए कहा कि अभी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं समय पर पहुंचाने में रेलवे प्रशंसा की।
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने कार्यक्रम में समय देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर भोपाल स्टेशन पर आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में भोपाल नगर के माननीय जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जन सामान्य उपस्थित थे।

कोरोना काल के बाद शनिवार 16 अक्टूबर 2021 से पुनः शुरू हुई भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर, 18.32 बजे विदिशा पहुँचकर, 18.34 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 19.02 बजे गंजबासौदा पहुँचकर, 19.04 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 19.28 बजे मंडीबामोरा पहुँचकर, 19.30 बजे मंडीबामोरा से प्रस्थान कर, 19.55 बजे बीना पहुँचकर, 20.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे खुरई पहुँचकर, 20.30  बजे खुरई से प्रस्थान कर, 21.07 बजे सागर पहुँचकर, 21.10 बजे सागर से प्रस्थान कर, 21.18 बजे मकरोनिया पहुँचकर, 21.20 बजे मकरोनिया से प्रस्थान कर, 21 42 बजे गणेशगंज पहुँचकर, 21.44 बजे गणेशगंज से प्रस्थान कर, 21.53 बजे पथरिया पहुँचकर, 21.55 बजे पथरिया से प्रस्थान कर,  22.45 बजे दमोह स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, 05.48 बजे पथरिया पहुँचकर, 05.50 बजे पथरिया से प्रस्थान कर, 06.00 बजे गणेशगंज पहुँचकर, 06.02 बजे गणेशगंज से प्रस्थान कर, 06.28 बजे मकरोनिया पहुँचकर, 06.30 बजे मकरोनिया से प्रस्थान कर, 06.40 बजे सागर पहुँचकर, 06.45 बजे सागर से प्रस्थान कर, 07.18 बजे खुरई पहुँचकर, 07.20 बजे खुरई से प्रस्थान कर, 08.00 बजे बीना पहुँचकर, 08.05 बजे बीना से प्रस्थान कर, 08.22 बजे मंडीबामोरा पहुँचकर, 08.24 बजे मंडीबामोरा से प्रस्थान कर, 08.43 बजे गंजबासौदा पहुँचकर, 08.45 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 09.14 बजे विदिशा पहुँचकर, 09.16 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी 01 वातानुकूलित चेयरकार, 06 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 14 कोचों के साथ चलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here