दमोह- दमोह जनपद पंचायत कार्यालय की मनरेगा शाखा में चल रहे रिश्वतखोरी के खेल पर सागर से आई लोकायुक्त की टीम ने शिकंजा कसते हुए सहायक यंत्री जीडी अहिरवार को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है।
दमोह पहुंची सागर लोकायुक्त की टीम ने जनपद पंचायत कार्यालय में मनरेगा का कार्य देखने वाले सहायक यंत्री जीडी अहिरवाल को सरपंच के पुत्र लीलेन्द्र सिंह लोधी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की यह रकम मनरेगा कार्यों के करीब 20 लाख के बिल भुगतान के तीन परसेंट कमीशन के तौर पर ली जा रही थी।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि बताया आरोपी सहायक यंत्री ₹10000 पूर्व में ही ले चुका था। जबकि ₹50000 आज जनपद परिसर में लेने के बाद उसे पकड़ लिया गया। इस मामले को लेकर सरपंच पुत्र लीलैंड सिंह के द्वारा 12 अक्टूबर को सागर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की गई थी। जिसके बाद बातचीत की रिकॉर्डिंग आदि करते हुए आज यह कार्यवाही की गई।