जबेरा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबेरा तहसील दार कोई ज्ञापन सौंपा ग्राम बनवार के अंबिका ट्रेडर्स के द्वारा डीएपी खाद शासन द्वारा तय मूल 1205 रुपए विक्रय ना करते हुए बरवार क्षेत्र के किसानों को ₹1700 प्रति बोरी बेचा जा रहा है इसी शुक्रवार को बनवार क्षेत्र के किसान ओम प्रकाश सिंह जी एवं निर्भय सिक जी परस्वाहा खाद लेने अंबिका ट्रेडर्स गए थे अंबिका ट्रेडर्स के मालिक से कहा कि मुझे डीएपी खाद चाहिए किसान ओमप्रकाश ने कहा कि एक बोरी डीएपी खाद कितने का दे रहे हैं सेठ जी सेठ ने बोला एक बोरी 1700 सो रुपए की है तभी किसान ने कहा कि शासन के निर्धारित मूल्य 1200 ₹ हैं तो ट्रेडर्स के मालिक ने कहा कि 1200 सो रुपए की बोरी लेने जबेरा जाएं हमारे यहां 1700 सो रुपए में मिलती है तभी किसान ने बोनी के लिए मजबूरी में 1700 सो रुपए में बोरी खरीद ली और किसान ने मौका ए वारदात पर वीडियो भी बना ली जब वह वीडियो वायरल हो गई तो 2 दिन अंबिका ट्रेडर्स ने खात नहीं बेचा तीसरे दिन कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डीडी यादव को किसानों ने कॉल किया कि हम लोगों को खाद चाहिए तो नोडल अधिकारी डीडी यादव ने कहा कि अंबिका ट्रेडर्स बनवार ने 2 दिन के भीतर पूरा खाद बेच दिया है इससे नाराज किसानों ने तहसीलदार महोदय जबेरा को ज्ञापन सौंपा और किसानों ने मांग की कि अंबिका ट्रेडर्स की जांच की जाए कि 2 दिन में किन-किन किसानों को कितनी कितनी बोरियां दी गई हैं और गलत पाए जाने पर अंबिका ट्रेडर्स का लाइसेंस रद्द किया एवं तत्काल फिंगरप्रिंट मशीन को सील किया जाए और मशीन की जांच की जाए एवं कार्रवाई की मांग की गई तहसीलदार अरविंद यादव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 2 दिन के भीतर जांच करके सभी किसानों को संतुष्ट किया जाएगा