सलेहा:-(कुंडेश्वर टाइम्स)- निषाद पार्टी नें सौंपा ज्ञापन दिन पर दिन फल-फूल रही दबंगों की दबंगई को लेकर गरीबों पर जुलम करनें वालों पर कार्यवाही करवानें बाबत निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के तत्वाधान में महामना डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के पन्ना जिला के अजय गढ़ तहसील ग्राम बरियारपुर के ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें सामनें आई परेशानियों का आलम कुछ इस प्रकार हैं की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप फ्री में दिया जाता है परंतु स्थानीय तैनात कर्मचारी एवं भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत तथा दबंगई के चलते गरीबों का शोषण करनें वा जेब में डाका डालनें से बाज नहीं आते जिसमें ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार के नियमों पर स्थानीय कर्मचारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं क्योंकि कुछ जमीनी स्तर के आम गरीब तबके के लोगों से एजेंट द्वारा गांव की भोली भाली गरीब जनता से एक हजार रुपए गैस कनेक्शन के नाम पर वसूली कर ऐंठ ले गया और 25.11 .2021 से 4 महीनें पहले पैसा ले लिया गया है लेकिन उसके बावजूद भी आज दिनांक तक इन गरीबों को गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाया और पिछले 4 महीनें से इन गरीबों को राशन भी उपलब्ध नहीं हुआ है और जमीनी स्तर मैं जीवन यापन करनें वाले गरीब मजदूर किसान भाइयों के वन भूमि के पट्टे भी किए गए लेकिन अभी तक उसका कब्जा नहीं दिया गया इस तरीके की अन्य परेशानियां सामनें आई इसलिए आम गरीब मजदूरों किसानों को महंगाई और दबंगों की दबंगई एवं भ्रष्टाचारी तथा अधिकारी कर्मचारियों से प्रताड़ित लोगों की समस्याओं को लेकर, और किसानों को डरानें धमकानें मैं दबंगों की दबंगई फल-फूल रही है दबंगों का कहना है कि कोई कार्रवाई की तो हम तुम लोगों का जीना हराम कर देंगे और जान से मार देनें की धमकियां दी जाती है इन्हीं सारी परेशानियों को लेकर वहां की पब्लिक को जागरुक एवं एकत्रित करते हुए अजय गढ़ तहसील में ज्ञापन सौंपा गया है और तहसीलदार महोदय से आग्रह किया गया है कि इन गरीबों को सहायता दी जाए और दबंगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं इन्हें शासन के नीमा अनुसार जो भी सहायता मिल रही है उन्हें उपलब्ध कराई जाए जिसमें तहसीलदार महोदय द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि आपके आग्रह और एप्लीकेशन पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाएगा इस प्रकार निषाद पार्टी के सैकड़ों की तादात में जनमानस गण एवं पदाधिकारी तथा समाजसेवियों सहित आम गरीब मजदूर शामिल रहे और महंगाई कम करो गरीबों का हक गरीबों को देने का काम करो दबंगों की दबंगई बंद करो इस तरह से नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण तक रैली निकालकर सौंपा गया ज्ञापन एवं निषाद राज जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम किया संपन्न।