बिना किसी अवकाश स्वीकृति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर जबेरा तहसील के 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी/कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
417

 

दमोह‌ / तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत निर्वाचन) जबेरा के प्रतिवेदन अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 को दृष्टिगत् रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.के.चैतन्य के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने तहसील जबेरा के 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
निर्वाचन कार्य दायित्वों के निर्वहन किए जाने हेतु नियुक्त किये जाने उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर के कहने के बावजूद भी बिना किसी अवकाश स्वीकृति के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर आपका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम-1965 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुये कृषि विभाग जबेरा के कम्प्यूटर आपरेटर संजय पाटकर, तहसील कार्यालय जबेरा के भृत्य गुलाब रोहित तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जबेरा के भृत्य नरेन्द्र सिंह राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि आपके द्वारा इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील)-1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही की जाये । तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। समय अवधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूद्ध एव पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here