किसान भाई अपना बैंक ऐकाऊन्ट नंबर एवं मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवायें-कलेक्टर श्री चैतन्य /कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
459

 

दमोह – किसान भाईयों को विदित है कि दमोह जिले में 29 नवम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिया 15 जनवरी तक धान केन्द्रो में पूरी की जायेगी, जिले मे 42 धान खरीदी केन्द्र संचालित है।
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने सभी किसान भाईयो से आग्रह करते हुए कहा की सभी किसान भाई अपना बैंक ऐकाऊन्ट नंबर एवं मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवायें, जिससे किसानो की KYC पूरी हो और कल पेमेन्ट उनके पास आ जाये , उसमें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने बहुत सारे लोग आगे आ चुके है 22 हजार 800 किसान रजिस्टर्ड थे जिसमे लगभग 12 हजार 100 किसानो का e-kyc कल तक किसानों ने करवा लिया था। प्रयास किया जा रहा है जितने भी किसान भाईयो का e-kyc शेष है, उनको अगले दो-तीन दिन में अधिक से अधिक पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने बताया कल तक 11 हजार 500 किसानों को एस.एम.एस. भेज दिया गया है, जिससे किसान अपनी उपज बेच सके और कल तक 3 हजार 140 किसानो के द्वारा धान की उपज खरीदी केन्द्र में विक्रय की गई है। जिला प्रशासन लगातार धान खरीदी केन्द्रो पर दृष्टि रखे हुये है एवं लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। क्वालिटी पर भी फोकस किया जा रहा है। उन्होंने किसान भाईयो से कहा है नियमों के तहत धान खरीदी यदि नहीं होती है तो उनकी शिकायतो को सीरियसली लिया जा रहा है।
श्री चैतन्य ने कहा जितने भी लोगो के पास एस.एम.एस. आते है सभी अपनी उपज नियमानुसार और क्वालिटी को ध्यान मे रख कर लेकर आये। क्वालिटी निर्धारित मापदंडो के तहत ही उपज निर्धारित धान खरीदी केन्दो मे लेकर आना है, जिससे उपज की तौल हो सके और ज्यादा समय बर्बाद न होते हुए निर्धारित केन्द्रो में अपनी उपज बेच कर जा सके। उन्होंने किसान भाईयों से कहा सभी लोग धान की जितनी भी उपज है निर्धारित मात्रा में चेक करते रहें और निर्धारित केन्द्र में धान खरीदी के लिए लेकर आयेंगे । सोमवार से लेकर शुक्रवार तक धान खरीदी केन्द्रों में होती रहेगी। सभी लोग इस निर्धारित समय में धान खरीदी के लिए लेकर आयें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here