दमोह रेंज की नोनपानी बीट में नीलगाय का हुआ शिकार, नही लगी किसी को भनक /कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
499

 

दमोह रेंज के जंगलों में हो रहा है खुलेआम से शिकार वन विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से दमोह रेन्ज की बन बीट नोनपानी के अंतर्गत आने वाले जंगल में नीलगाय का शिकार किया गया जिसमें बीट गार्ड एवं वन कर्मियों की मिलीभगत से शिकार हों रहे और बाद में वन बीट को पता चला तो वन विभाग द्वारा नीलगाय को जला दिया और पंचनामा बनाकर सौंप दिया गया जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि नीलगाय का शिकार किया गया था लेकिन इनके द्वारा झूठा प्रस्ताव बनाकर यह सिद्ध कर दिया गया कि नीलगाय पानी पीने आई थी जिसका पैर फिसलने से पानी में गिर कर मौत हो गई और नीलगाय को आधा कुत्तों ने खा लिया जबकि अगर पानी में नीलगाय गिरी है तो पानी में इतनी ज्यादा गहराई नहीं थी कि नील गाय बाहर ना निकल सके वन कर्मियों की मिलीभगत से शिकार करने वाले को बचाया गया है नाही नीलगाय का कोई पोस्टमार्टम किया गया नाही इस बात की किसी को जानकारी दी गई ओर पंचनामा बनाकर अपना बचाव कर लिया गया है जब उनसे वह पंचनामा मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया कहा कि हम किसी को पंचनामा नहीं दे सकते और जंगल में वन कर्मियों द्वारा लगातार पेड़ एवं पत्थरों की अवैध खदानें पहाड़ों पर चलाई जा रही हैं जिसमें वरिष्ठ अधिकारी से लेकर सभी मिले हुए हैं वन माफिया लगातार अवैध खनन कर रहे हैं पत्थर विक्रय कर रहे हैं खुलेआम लेकिन वन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है और हर खबर को नजर अंदाज कर देते हैं जबकि वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार सूचना दी की जंगल में अवैध पत्थरों एवं लकड़ियों का कारोबार चल रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here