एमपी के दमोह में इनकम टैक्स को धन कुबेर मिला. राय ब्रदर्स पर इनकम टैक्स की टीम ने 20 करोड़ रुपये की कार्रवाई की. /कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
383

 

 

दमोह के शराब-होटल कारोबारी राय ब्रदर्स पर इनकम टैक्स ने करीब 20 करोड़ रुपये की कार्रवाई की है. इनकम टैक्स को राय बंधुओं के ठिकानों से साढ़े 8 करोड़ कैश, साढ़े 5 करोड़ की गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी, करोड़ो रुपये की दो दर्जन से ज्यादा बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, जैगुआर जैसी कारें मिली हैं. अधिकारियों की टीम को इन पानी के टैंक 75 लाख के नोट मिले, जिन्हें हेयर ड्राई मशीन और प्रेस से सुखाया गया. इनकम टैक्स टीम के लिए यहां छापा मारना आसान नहीं था. एक बार तो उन पर कुत्ते भी छोड़े गए. नोट गिनने के लिए 6 मशीने मंगवाई गईं.इनकम टैक्स की दो दिन चली कार्रवाई में शंकर राय से साढ़े पांच करोड़ कैश, प्रिंस-संजय राय से 2 करोड़ कैश, कमल राय से 70 लाख और राजू राय 30 लाख रुपये कैश मिले. सभी ठिकानों से बड़ी मात्रा में ज्वेलरी, 9 राईफल, 2-3 बॉक्स अहम दस्तावेज, करोड़ों रुपए की बगैर रजिस्ट्रेशन की गाड़ियां मिलीं. इनकम टैक्स ने इन गाड़ियों को लेकर आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि इनका रजिस्ट्रेशन किसी और के नाम पर हो. गौरतलब है कि राय बंधुओं की फर्म शराब ठेके के लिए पहले ही ब्लैक लिस्ट है. इसक बाद भी महेंद्र चौरसिया के नाम से शराब के ठेके लिए. इनकम टैक्स की टीम ने महेंद्र के ठिकानों पर भी दबिश दी.गौरतलब है कि राय ब्रदर्स पर छापे की कार्रवाई 6 जनवरी को सुबह 5 बजे से की गई. कोहरे की धुंध में करीब दो दर्जन गाड़ियों में इनकम टैक्स अधिकारी-कर्मचारी राय चौराहे पर पहुंचे और दबिश दी. इस छापे की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी. इनकम टैक्स टीम ने शंकर राय, कमला राय, संजय राय और राजीव राय के परिजनों सहित सभी ठिकानों पर छापे मारे. इस छापे की खबर शहर में आग की तरह फैली और हड़कंप मच गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here