जंगली जानवर के मांस सहित एक आरोपी पकड़ा, दूसरा फरार।

0
573

 

 

दमोह ( जबेरा। सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र के बम्होरी मानगढ़ में शुक्रवार की दोपहर एक आरोपी को जंगली जानवर के मांस सहित पकड़ने में सिंग्रामपुर वन विभाग की टीम को सफलता प्राप्त हुई वही दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर सिंग्रामपुर वन परीक्षेत्र के अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई की बम्होरी मानगढ़ में किसी जंगली जानवर का शिकार कर अवैध रूप से पकाया जा रहा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल ही बम्होरी मानगढ़ पहुंच कर पहाड़ी पर स्थित एक मकान में दबिश दी गई तो एक आरोपी राजेश सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बम्होरी मानगढ़ जंगली जानवर का मांस पका कर रोटी बना रहा था जो वन विभाग की टीम के हत्थे चड़ गया जिसे वन विभाग की टीम द्वारा अपने कब्जे मैं लेकर आरोपी को पकड़ लिया। वहीं आरोपी से जानकारी मिलने पर पास के ही एक अन्य मकान में दबिश दी गई तो वहां छोड़कर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। वही मास सहित पकड़े गए आरोपी को वन विभाग की टीम द्वारा मांस पकाने के बर्तन और औजार सहित जप्त कर न्यायालय में आरोपी को पेश करने की कार्यवाही की गई। सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी और आश्रय उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बम्होरी मानगढ़ में किसी जंगली जानवर का अवैध रूप से शिकार किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही वन विभाग अमले के साथ दबिश दी गई तो ऊपर पहाड़ी पर एक मकान में आरोपी राजेश सिंह पका हुआ मांस के साथ पकड़ा गया वही आरोपी द्वारा दूसरे मकान में मांस सहित आरोपी के मिलने की जानकारी देने पर दबिश दी गई तो वहां आरोपी मांस छोड़कर भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश की जा रही है वहीं पकड़े गए आरोपी पर जंगली जानवर का अवैध रूप से शिकार किए जाने का मामला कायम कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की गई। वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में वन परीक्षेत्र अधिकारी आश्रय उपाध्याय वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी राजेंद्र अहिरवार अरविंद राय विकास जाटव गजेंद्र सिंह तारा से चिंतामणि प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here