देवतालाब (kundeshwar times) दिनांक 1 फरवरी 2023 को प्रत्येक माह होने वाले 1 माह के कंप्यूटर जागरूकता अभियान में छात्रों को
फ्री कंप्यूटर सिखाया जाता है तथा प्रोत्साहन कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय देवतालाब के व्याख्याता माननीय श्री रजनीश त्रिपाठी जी एवं गार्वी कंप्यूटर कॉलेज के संचालक गौरव गुप्ता तथा शिक्षक मौजूद थे ।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण ,एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई तथा, संस्था के छात्रों द्वारा माता सरस्वती जी की प्रार्थना किया गया।
कार्यक्रम में शिवानी कुशवाहा, कुंदन नामदेव, प्रमिला कारपेंटर, गीता कारपेंटर, पुष्पेंद्र पाण्डेय ,रवि साकेत ,जितेंद्र पटेल, सविता कोल ,प्रियंका मिश्रा ,रागिनी गुप्ता, संध्या जायसवाल ,साक्षी मिश्रा, प्रियंका पाण्डेय, अंशुल वर्मा, रागिनी गुप्ता और विभिन्न छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम को खूबसूरत बनाया गया तथा गुलदस्ते से मुख्य अतिथि महोदय जी का स्वागत मनोज कुशवाहा जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि महोदय श्री रजनीश त्रिपाठी जी ने अपने व्याख्यान में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य की प्रशंसा किया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि एलएल जी द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन में विशेष तौर से पढ़ाई में ध्यान देने की एवं छात्रों द्वारा अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एवं अपना लक्ष्य सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया साथ ही हमारे सामाजिक दायित्व के प्रति भी युवाओं को आगाह किया एवं अपने जीवन पर बीती हुई विभिन्न उतार-चढ़ाव के पहलुओं पर भी बात रखी जिससे छात्र प्रभावित हुए।
इस कार्यक्रम में गार्वी कंप्यूटर कॉलेज की नई पहल ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर बनाए गए गार्वी एजुकेशन सर्कल ऐप में नवोदय प्रवेश परीक्षा के नए टेस्ट सिरीज़ का विमोचन किया गया जिसके माध्यम से छात्र अपनी तैयारी भी कर सकते है तथा कंप्यूटर तथा विद्यालय संबंधित कक्षाओं को ऑनलाइन भी हासिल कर सकेंगे तथा इसके माध्यम से संस्था शिक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में आगे आ पाएगी।
कार्यक्रम में अन्य विभिन्न छात्र भी मौजूद थे मोनू साकेत, शोभित सेन ,रविंद्र कुमार साकेत, नीलम प्रजापति, प्रवीण कुमार पटेल, रवि साकेत, अंजनी कुमार नामदेव, रागिनी गुप्ता, शांति कुशवाहा, तरूणा बानो, मनीष कुमार साहू, दीपू साकेत, पूजा भारती, जितेंद्र कुमार पटेल, कंचन पाल, प्रियंका पाण्डेय, अंशुल वर्मा, सुधा पाण्डेय, अमित कुमार वर्मा, हितेश शुक्ला, मनीष कुशवाहा, पूजा तिवारी, आंचल तिवारी, काजल तिवारी, खुशबू शुक्ला, पूजा भारती, अनिल कुमार कुशवाहा, प्रिया वर्मा, सत्यम नामदेव, पलक गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, प्रीति कोरी, विमलेश कुशवाहा, पुष्पा चंदन, राशि पाण्डेय, अंकिता सिंह पटेल, अर्पित तिवारी, शिवानी तिवारी, गीता कारपेंटर, प्रिया तिवारी ,अंकिता शुक्ला, कंचन नामदेव, सपना नामदेव, शीतल सेन, कृष्णा देवी साकेत, सुनीता प्रजापति, काजल साकेत, जितेंद्र, विनय कुमार पाण्डेय, आकांक्षा मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, लक्ष्मी गुप्ता, प्रमिला कारपेंटर, सविता देवी कोल, प्रीति कुशवाहा, कौशल्या प्रजापति, कुशल कुमार पटेल तथा विभिन्न छात्र मौजूद थे तथा संस्था परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं में मनोज कुशवाहा ,लभी सिंह, सपना तिवारी, करिश्मा शुक्ला, आकाश साकेत,जितेंद्र साकेत, विकाश साकेत,मौजूद थे।
मंच का संचालन संस्था प्रमुख गौरव गुप्ता द्वारा किया गया जिन्होंने समस्त अतिथियों छात्रों एवं सहयोगी जन का विशेष आभार प्रकट किया तथा सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का समापन में अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया तथा सभी के स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम संपन्न किया गया