दमोह (kundeshwartimes)- भगवती मानव कल्याण संगठन एक रजिस्टर्ड संगठन है जिस के संस्थापक संचालक धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष श्री शक्तिपुत्र जी महाराज हे शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में विश्व स्तर पर नशा विरोधी जना आंदोलन चलाया जा रहा है सागर संभाग में दो हजार से अधिक जगह पर संगठन द्वारा अवैध शराब पकड़वाई जा चुकी है संगठन के द्वारा अवैध कारोबार को पकड़वाने से अपराध भी कम हुए हैं लेकिन कुछ दिनों पहले दमोह एसपी राकेश सिंह के द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को अवैध शराब पकड़वाने से मना किया गया था संगठन को अवैध शराब पकड़वाने से एसपी के द्वारा रोक लगाये जाने पर विश्व अध्यात्मिक जगत को अपने तब्बल की चुनौती देने वाले शक्तिपुत्र जी महाराज ने एसपी पर जमकर निशाना साधा है शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा कि कुछ अधिकारी आए हैं जो शराब माफियाओं से मिलकर संगठन के द्वारा पकड़वाई जा रही अवैध शराब को पकड़वाने से रोका जा रहा हैं शक्तिपुत्र जी महाराज यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि पूरे देश में सागर संभाग पहले नंबर पर आता है अवैध शराब पकड़ने पर इतने अवैध कार्य रोक रहा है शक्तिपुत्र जी महाराज ने खुलकर संगठन के कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोग अभी जितनी शराब पकड़ रहे हैं थे उससे भी ज्यादा पकड़ना और कहां की हर किसी का मौलिक अधिकार है अवैध कारोबार को पकड़ना आगे कहा कि जब शराब पकड़ते हैं और पुलिस को बुलाते हैं तो शराब माफिया शराब लेकर भाग जाते हैं अगर कहीं भी बहू बेटियों के साथ गलत किया जा रहा हो अवैध शराब ले जाई जा रही हो तो उसे क्या पकड़ा ना जाए शक्तिपुत्र जी महाराज का आदेश का पालन करते हुए उधर शक्तिपुत्र जी महाराज ने चुनौती दी इधर संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिर अभी शराब पकड़ी शक्तिपुत्र जी महाराज की आदेश पर फिर पकड़ी अवैध शराब बांदकपुर देव नगरी के मेला ग्राउंड में -03पेटी लाल मशाला अबैध शराब पकड़ी पुलिस को सूचना देकर जप्त कराई आरोपी -01-राजेन्दृ तिवारी निवासी आंनू गाड़ी नंबर- एम पी -34एम एन -1308चौंकी बांदकपुर थाना-हिण्डोरिया समय-10:30 दिनांक-27-2-23 लगातार भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब अभियान चलाया जा रहा है।
शक्तिपुत्र जी महाराज ने एसपी के द्वारा संगठन को अवैध शराब पकड़ने से रोकने पर लगाई फटकार,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट
प्रयागराज में चल रहे महाशक्ति शंखनाद शिविर में कहा पहले से दो गुना पकड़ो शराब