आस्था या मां का चमत्कार जबलपुर में पेड़ से निकली पानी की फुहार: लोगों ने चमत्कार मान बोतलों में भरा पानी

वैज्ञानिक बोले पेड़ के नीचे वाटर लेवल ज्यादा

0
374

जबलपुर(Kundeshwartimes) जबलपुर के एक गांव में पेड़ से अचानक पानी की फुहार निकलने लगी। जैसे ही यह खबर स्थानीय गांव के लोगों तक पहुंची। लोग पानी की बोतल लेकर पेड़ से निकल रहे पानी को लेने पहुंचे। धीरे-धीरे सड़क किनारे भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसके बाद लोग इसे आस्था से जोड़ कर देखने लगे और नवरात्रि में मां का चमत्कार बताने लगे। घटना दोपहर करीब 2 से 3 बजे की है। यहां जबलपुर के ग्राम झगरा में एक पेड़ से अचानक पानी की फुहार निकलने लगी। इसे देखने के लिए सड़क से गुजरने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई और गांव के स्थानीय लोग इस घटना को आस्था से जोड़ कर देखने लगे। स्थानीय नागरिक जितेंद्र पटेल ने बताया जबलपुर से दमोह जाने वाले स्टेट हाइवे रोड के किनारे ग्राम झगरा में अर्जुन का बहुत पुराना पेड़ है। इसके पास गांव के कुछ लोग नवरात्रि की नवमीं को निकलने वाले जवारे के लिए साफ-सफाई कर रहे थे, तभी उनमें से कुछ लोगों ने देखा की पेड़ से पानी निकल रहा है। इस बात की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ इस घटना को देखने के लिए जमा होने लगी। रोड से निकलने वाले राहगीर भी रुककर इस घटना को देखने लगे। स्थानीय लोगों ने इसे नवरात्र में माता का चमत्कार बताया और पेड़ से निकलने वाले पानी को बोतलों में भरकर ले जाने लगे। वहीं कुछ लोगों ने कहा की इस तरह की घटना कुछ वर्षों पूर्व भी हो चुकी है। इस तरह की घटना पर जबलपुर के जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि पेड़ के नीचे वाटर लेवल बहुत ही अच्छा होने की वजह से इस तरह पेड़ से पानी निकल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here