वन विभाग और वन समिति के उपर यूके लिप्टस की लकड़ी में बड़ा खेल करने के लग रहे गंभीर आरोप,सिंगरौली जिले के करथुआ रेंज में हो रही लकड़ी की कटाई,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
377

समिति एवं आसपास के वनवासी हो रहे लाभ से वंचित


सिंगरौली(kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले के करथुआ रेंज में इन दिनों यूके लिप्टस की लकड़ी में बहुत बड़ा खेल होने का आरोप लगाया जा रहा है भारी संख्या में लकड़ी समितियां एवं वन विभाग की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं,आरोप है कि यूके लिप्टस की लकड़ी में खेल करने के लिए सबसे पहले वन विभाग एवं समितियों ने मिलकर योजना बनाई तथा समिति से वन विभाग ने लकड़ी खरीदा इसके बाद शुरू हो गया लकड़ी की कालाबाजारी का खेल दरअसल बताते हैं कि जितनी लकड़ियों की कटाई इन दिनों हो रही है उतनी लकड़ियां जंगल विभाग ने समिति से नहीं खरीदी है बल्कि कुछ लकड़ियां खरीदने की औपचारिक खानापूर्ति की गई है शेष लकड़ियां समिति व वन विभाग की मिलीभगत से मनमानी तरीके से बेची जा रही है पिछले दिनों करथुआ रेंज में जिस जगह लकड़ियों की कटाई हो रही थी वहां का निरीक्षण किया गया तो समिति के अध्यक्ष एवं लकड़ी के कुछ खरीदारों सहित आसपास के ग्राम वासियों ने जो जानकारी उपलब्ध कराई उसके अनुसार पूरी तरह से मनमानी चल रही है

ऐसे हो रहा खेल

दरअसल लकड़ियों की कटाई करने की जिम्मेदारी नियम के तहत ग्राम वन समितियों की रहती है तथा लकड़ी बिक्री करने के बाद संपूर्ण फायदा समितियों के खाते में जमा होना था तथा उस पैसे से आसपास के वन वासियों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना था लेकिन यहां आरोप लगाए जा रहे हैं कि समिति के चंद पदाधिकारी और वन विभाग द्वारा एक ओर शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है वहीं दूसरी ओर अपने निहित स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए बहुत बड़ा खेल किया जा रहा है अब आरोप यह लगाए जा रहे हैं कि जितनी लकड़ियों की कटाई हो रही है उतनी लकड़ियों का पैसा समितियों के खाते में नहीं जा रहा है क्योंकि वन विभाग और समितियों के पदाधिकारियों ने मिलकर कुछ लकड़ियों की आमदनी समितियों के खाते में डाल कर शेष लकड़ियां मनमानी तरीके से बेची जा रही है हालांकि इस तरह के लगाए गए आरोप में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि कुंडेश्वर टाइम्स तो नहीं करता लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरह से आसपास के लोग आरोप लगा रहे हैं ऐसी स्थिति में जांच करना जरूरी है

भारी मात्रा में कट रही यूके लिप्टस की लकड़ी

जिले के कर्थूआ रेंज में इन दिनों भारी संख्या में यूके लिप्टस के पेड़ की लकड़ी कट रही है ऐसी स्थिति में गहन पड़ताल करना जरूरी है ताकि जितनी लकड़ियां कटी हैं उतनी लकड़ियों की आमदनी शासन की नीति के अनुसार वन वासियों एवं समितियों तक पहुंचे

जांच की हो रही मांग

सूत्रों का दावा है की यदि इन दिनों करथुआ रेंज में जहां लकड़ियां कट रही है उसकी जांच हो तो बहुत बड़ा खेल सामने आएगा दरअसल यह देखना होगा कि जितनी लकड़ियां काटी गई है क्या उतनी लकड़ियों का हिसाब बन विभाग एवं समितियों के पास है या नहीं नहीं क्या इतनी लकड़ियों की आमदनी समितियों के खाते में गई है या नहीं निश्चित रूप से बहुत बड़ा खेल सामने आएगा यदि सूत्रों द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई है तो निश्चित रूप से ऐसी स्थिति में समितियों का भारी नुकसान हो रहा है वही आसपास के बनवासी भी लाभ से वंचित हो रहे हैं

इनका कहना है

जंगल की लकड़ियों की कटाई करने की जिम्मेदारी ग्राम वन समितियों की है लेकिन वन विभाग सिंगरौली ने ग्राम वन समितियों से लकड़ी खरीद ली है तथा समितियों के खाते में पैसा दिया जा रहा है उस पैसे से समितियों के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों को ई पेमेंट के माध्यम से राशि उपलब्ध करा दी जाएगी
तथा यदि लकड़ियों की बिक्री में गड़बड़ी होने की बात सामने आ रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी

मधु वि राज

वन मंडल अधिकारी
जिला सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here