मजौना सरपंच सचिव के ऊपर जनपद के जिम्मेदारों की मेहरबानी बन रही ग्राम वासियों के लिए मुसीबत,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

बिना अनुमति लिए गिराए अतिरिक्त कक्ष और राजस्व विभाग के दखल के बाद भी बना रहे आंगनबाड़ी भवन

0
383

मजौना पंचायत के कोहराखोह सा. प्रा .शाला कुड़िया टोला स्कूल का मामला

देवसर(kundeshwartimes)- जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना सरपंच सचिव के ऊपर इन दिनों जनपद पंचायत देवसर के जिम्मेदार पूरी तरह से मेहरबान है पंचायत में आए दिन अनियमितता करने की शिकायतें जनपद कार्यालय में पहुंच रही हैं लेकिन आज तक ना तो निष्पक्ष जांच कराई गई और ना ही कोई कार्यवाही की गई इस वजह से सरपंच सचिव के ऊपर इन जिम्मेदारों की मेहरबानी इन दिनों ग्राम वासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है , बताया जाता है कि मजौना पंचायत के कोहराखोह मोहल्ले में आंगनबाड़ी भवन प्रस्तावित कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है जबकि जिस जगह आंगनबाड़ी भवन बन रहा है उस जगह पंचायत ने पूर्व में अतिरिक्त कक्ष प्रस्तावित कर सिर्फ बुनियाद स्तर तक कार्य किया था और समस्त राशि आहरित कर ली गई थी अब उसी जगह में बुनियाद स्तर तक निर्मित अतिरिक्त कक्ष को तोड़कर आंगनबाड़ी भवन निर्माण करने का कार्य चल रहा है ऐसे में आरोप लगाए जा रहे हैं कि जब अतिरिक्त कक्ष आधा अधूरा बनाया गया था फिर उसे पूरा करने की बजाय तोड़ा क्यों जा रहा है ऐसी स्थिति में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसके अलावा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि जिस जगह आंगनबाड़ी भवन बन रहा है वहां आदिवासियों की पट्टे की जमीन है ऐसी स्थिति में पट्टेदार अपनी जमीन नहीं देना चाहते उक्त जगह पर आंगनबाड़ी भवन निर्मित करने का विरोध कर रहे हैं फिर भी सरपंच सचिव एवं ग्राम पंचायत के कुछ दबंग लोग जबरन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कर रहे हैं


बिना अनुमति लिए कैसे गिरा दिए अतिरिक्त कक्ष

आरोप लगाए जा रहे हैं कि मजौना सरपंच सचिव द्वारा पूर्व में निर्मित अतिरिक्त कक्ष बिना प्रशासनिक अनुमति लिए कैसे गिरा दिए हालांकि अतिरिक्त कक्ष बनाने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की पूर्ति की गई थी लेकिन गिराने से पूर्व प्रशासनिक अनुमति लेना जरूरी था लेकिन मनमानी पूर्ण तरीके से बिना अनुमति लिए अतिरिक्त कक्ष भवन गिरा दिया गया फिर भी जनपद के जिम्मेदार कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं

सरपंच सचिव के ऊपर जनपद के जिम्मेदार मेहरबान

बताते हैं कि इस संबंध की शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की गई है कार्य रुकवाने के लिए तहसीलदार देवसर से भी शिकायत की गई है तथा जनपद पंचायत देवसर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी लिखित शिकायत की गई है लेकिन कार्य रुकवाने को लेकर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है जबकि पटवारी ने जांच भी किया है और स्थल पंचनामा ही बनाया है जिसमें अनियमितता पाई गई है साथ ही जनपद कार्यालय देवसर में भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन आज तक मजाल किया कि जिम्मेदारों की निद्रा भंग हुई हो अब आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरपंच सचिव के ऊपर जनपद के जिम्मेदार पूरी तरह से मेहरबान है ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों में स्थानीय अधिकारियों के प्रति काफी असंतोष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here