पुरवा के तत्कालीन सचिव अली अहमद ने जीवित महिला को कर दिया मृतक घोषित, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
510

समग्र आईडी से काट दिया नाम,जनपद कार्यालय से जारी हुई नोटिस

देवसर(kundeshwartimes)– फर्जी काम के लिए चर्चित पुरवा पंचायत के सचिव अली अहमद का एक और शानसनी खेज मामला सामने आया है,आरोप लगाया जा रहा है कि सचिव ने एक जीवित महिला को मृतक घोषित कर समग्र आईडी से नाम हटा दिया है,जानकारी के अनुसार महिला अभिरुल निशा पति सिराजूदिन निवासी ग्राम झखरावल का समग्र आईडी से नाम हटा दिया गया है,दरअसल महिला सहुआर की रहने वाली है तथा झखरावल गांव में करीब दस वर्ष पूर्व शादी हुई थी,शादी के बाद महिला के अनुसार ससुर की समग्र आईडी में नाम जोड़ दिया गया था,कई वर्षो तक समग्र आईडी तथा आधार कार्ड सहित अन्य कई दस्तावेजों में पति का नाम दर्ज था,लेकिन कुछ वर्ष पूर्व महिला का पति से किसी कारण वश अनबन हो गया इसके बाद महिला अपने मायके चली गई,इधर पति ने दूसरी शादी कर ली,अब आरोप लगाया जा रहा है कि महिला का नाम पुरवा पंचायत के राम लगन कोल की समग्र आईडी में जोड़ दिया गया ,फिर मृतक घोषित कर नाम हटा दिया गया,इस पूरे मामले की महिला ने जनपद पंचायत कार्यालय देवसर सहित तमाम अधिकारियों से शिकायत की है,शिकायत पर जनपद कार्यालय देवसर ने तत्कालीन सचिव पुरवा तथा वर्तमान सचिव कुशेणी अली अहमद को एक नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है

सचिव के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्यवाही

इस तरह के फर्जीवाड़ा करने वाले सचिव अली अहमद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का खतरा मडरा रहा है माना जा रहा है कि यदि निष्पक्ष जांच होती है तो निश्चित रूप से सचिव को मुश्किल हो सकती है क्योंकि किसी जीवित महिला को द्वेष भावना से मृतक घोषित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित करना निश्चित रूप से अपराध माना जायेगा ऐसी स्थिति में जनपद पंचायत कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी अवश्य सचिव के खिलाफ कड़ा एक्सन ले सकते हैं

सचिव के विरुद्ध जारी हुई नोटिस

मामले की शिकायत होने के बाद जनपद कार्यालय देवसर से सचिव के विरुद्ध नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा गया है,अब नोटिस जारी होने के बाद तथा इस खेल का भंडाफोड़ होने के बाद सचिव द्वारा कार्यवाही से बचने का प्रयास शुरू कर दिया गया है लेकिन माना जा रहा है नोटिस का जवाब संतोष जनक देना सचिव के लिए मुश्किल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here