कृषि विभाग सिंगरौली को भूल गई स्थानांतरण नीति,वर्षों से जमे अधिकारी कर्मचारियों का कोई हिसाब नहीं, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
319

करीब पांच वर्ष से जमे हैं डीडीए अशिस पांडे,कृषि यंत्री करण तथा बीज वितरण के कार्य में जांच की आवश्यकता

सिंगरौली (kundeshwartimes)- सिंगरौली जिले में वैसे तो पिछले दिनों काफी स्थानांतरण हुआ,खास तौर से पुलिस विभाग में स्थानांतरण नीति ने खूब काम किया, लेकिन ये स्थानांतरण नीति कृषि विभाग को शायद भूल गई है,जबकि कृषि विभाग में कई अधिकारी कर्मचारी काफी लंबे अरसे से जमे हुए हैं,प्रमुख रूप से डीडीए आशीष पांडे करीब पांच वर्षों से सिंगरौली जिले में पदस्थ हैं लेकिन इनका स्थानांतरण करने की जरूरत सरकार नही समझ रही है,अब विधानसभा चुनाव भी होने वाला है ऐसे में माना जा रहा था कि चुनाव पूर्व लंबे अर्से से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों का स्थानांतरण निश्चित रूप से होगा लेकिन डीडीए आशीष पांडे के उपर स्थानांतरण नीति लागू नहीं हो रही है,अब सूत्र बताते हैं कि डीडीए आशीष पांडे के कार्यकाल में जितने भी कृषि यंत्रीकरण तथा बीज वितरण के काम हुए हैं उन कार्यों की गहन पड़ताल करने की जरूरत है क्योंकि माना जा रहा है कि इन कार्यों में जमकर अनियमितता हुई है,कृषि यंत्रीकरण के लिए सरकार तमाम राशि खर्च कर रही है तथा सिंगरौली जिले में भी इसका क्रियान्वयन हो रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है,वही बीज वितरण में भी जमकर गड़बड़ी होने की बात कही जा रही है,सूत्रों ने दावे के साथ बताया है कि यदि इन कार्यों की गहन पड़ताल हो तो कई मामले सामने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here