प्राइवेट बस चालक परिचालक कल्याण संघ शाखा हर्रई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
425

हिट एंड रन कानून के विरोध में तीन दिवसीय शांतिपूर्ण हड़ताल की दी सूचना

हर्रई(kundeshwartimes)- चालक परिचालक कल्याण संघ शाखा हर्रई के ड्राइवरों ने केंद्र सरकार के नए कानून के तहत सड़क हादसे में वाहन से मौत होने पर तथा दुर्घटना स्थल से ड्राइवर के भागने पर 7 लाख रुपए का जुर्माना एवं 10 साल की सजा के प्रावधान का पुरजोर विरोध किया एवं तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल को 1 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक शांतिपूर्ण हड़ताल की सूचना दी।संघ का कहना है कि कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अल्प वेतन में कार्य करने वाले ड्राइवर पर सरकार का रुख अत्यंत सख्त है। यदि चालक एवं परिचालक आर्थिक रूप से सक्षम होते तो कम से कम मजदूरी पर ड्राइवरी नहीं करते, सरकार का यह निर्णय अनुचित है एवं इसके विरोध में चालक एवं परिचालक तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। ज्ञापन सौंपते समय संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सलामत उर्फ मून खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नामदेव,
विनीत पटेल एवं बड़ी संख्या में चालक एवं परिचालक उपस्थित रहे।

जन जीवन होगा प्रभावित

ड्राइवरो के 3 दिन की हड़ताल पर चले जाने से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा। ट्रांसपोर्ट सर्विस ठप होने से पेट्रोल पंपों में डीजल पेट्रोल की किल्लत स्वाभाविक है,इसके साथ ही अन्य रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के आयात निर्यात तथा सड़क किनारे गुमठी या हाथठेला पर व्यापार करने वाले अत्यंत परेशान रहेंगे, फलस्वरुप आगामी तीन दिन आवागमन सहित अनेक प्रकार की समस्याएं अवश्यंभावी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here