रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, सड़क पर बिखरे सिलेंडर, चालक की मौत

0
76

सागर(kundeshwartimes)- केंट थाना क्षेत्र के भोजपुरा, रिछोड़ा के पास फोरलेन पर रविवार सुबह एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में भरे सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। गनीमत रही कि सभी सिलेंडर खाली थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ट्रक में पीछे से लगी जोरदार टक्कर की वजह से चालक सीट से उछलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया। उधर, हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर फैले सिलेंडरों को हटाकर यातयात बहाल किया।

यह है घटनाक्रम

केंट थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चोहान ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे एनएच 44 झांसी-लखनादौन हाइवे पर गढ़पहरा के आगे रिछोड़ा के पास इंडेन गैस कंपनी के खाली सिलेंडरों को लेकर जा रहे ट्रक को पीछे से कंटेनर से टक्कर मार दी। हादसे के बाद सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क के नीचे उतर गया, जबकि टक्कर मारने वाला कंटेनर डिवाइडर से टकराकर वहीं रुक गया। इस हादसे में सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर मारने वाले कंटेनर का चालक व परिचालक मौके से भाग गए। टक्कर की वजह से ट्रक में लोड दर्जनों सिलेंडर पूरी सड़क पर बिखर गए थे, जिसके कारण रोड पर यातयात बाधित हो गया। सूचना के बाद केंट थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और सिलेंडरों को सड़क से हटाकर ट्राफिक क्लियर करवाया। चालक के शव की शिनाख्त कराई जा रही है। पीएम के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here