सिंगरौली (kundeshwartimes)
बरगवां थाना के नवागत निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने आते ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप कल ही पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही में क्षेत्र से हिरोइन तस्कर को उसे समय गिरफ्तार किया, जब वह नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में था। पुलिस को उसके पास से एक लाख की हिरोइन बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कस्बा भ्रमण में लगे सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह को मुखबिर से सूचना लगी की एक व्यक्ति स्थानीय महिला की मदद से क्षेत्र में हीरोइन की तस्करी करने वाला है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। तत्पश्चात सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन व एसडीओपी कृष्णा कुमार पांडे के मार्गदर्शन में *निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने एक टीम गठित कर आरोपी की तस्दीक के लिए भेजा। पुलिस ने जहां ग्राम लोटनी बरहवा टोला में पहुंचकर गोरबी क्षेत्र के ग्राम नोढीया निवासी आकाश कुमार साहू उर्फ बहत्तर साहू को हिरोइन की पुड़िया के साथ धर दबोचा। पुलिस द्वारा आकाश के पास से एक लाख कीमत की कुल 6.69 ग्राम हिरोइन बरामद हुई है। जिसके बाद आरोपी आकाश साहू को अपराध क्रमांक 75/24 धारा 8, 21, 22 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, पंकज सिंह, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, अमजद खान व महिला आरक्षक रामकली पनिका की अहम भूमिका रही