शासकीय महाविद्यालय पथरिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम ग्राम बांसा कला में मुख्य अतिथि श्री संजय सरवरिया (लकी डी. सी. एन. चैनल), विशिष्ट अतिथि श्री सचिन खरे जन भागीदारी अध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र कुमार रा. से. यो. संभागीय समन्वयक, रा. से. यो. जिला संगठक डाॅ कमल चौरसिया एवं शासकीय महाविद्यालय पथरिया प्राचार्य डॉ संध्या पिम्पलापुरे, सरपंच प्रतिनिधि श्री यतेन्द्र सिंह के आतिथ्य में आज संपन्न हुआ। श्री सरवरिया ने हर कार्य शासन प्रशासन पर छोड़ने की बजाय स्वयं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश छात्रों को दिया। श्री खरे ने योग पर विशेष ध्यान देने की बात छात्रों से कही। डाॅ भूपेन्द्र कुमार ने जीवन में सकारात्मक अपनाने की सीख छात्रों को दी। शिविर में सात दिन का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्र देवेश पटेल ने शिविर के अनुभव साझा किया। इसके उपरांत सभी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये और सभी अतिथियों ने छात्रों के साथ भोजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गजेन्द्र नामदेव ने किया तथा आभार डॉ रवीन्द्र पाल ने प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय पथरिया के सहायक प्राध्यापक डाॅ प्रदीप कुमार दोहरे, डॉ बलवीर ठाकुर, डॉ संध्या शर्मा, डॉ वंदना जाट, विवेक सोलंकी, दीपक बड़ोले, धर्मेंद्र कुशवाहा, जगदीश अहिरवार, शेख ताज हसन भी उपस्थित रहे।