दमोह – दमोह जिले के रियाना गांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों व स्कूल प्राचार्य श्री अशोक पाठक एवं शिक्षक गणेश तिवारी के नेतृत्व में बच्चों को एक दिवसीय भ्रमण कराया गया जिसमें सर्वप्रथम जुझार गांव से निकली व्यारमा नदी का भ्रमण कराया जहां पर बच्चों ने स्वच्छ वातावरण हरियाली के बीच से नदी का जल प्रवाहित होते हुए देखा तत्पश्चात राजनगर के तालाब का भी भ्रमण किया जहां पर बच्चों ने पानी सप्लाई होते हुए देखा व आसपास के वातावरण को भी देखा इसके बाद बच्चे दमोह कलेक्ट्रेट भी पहुंचे और कलेक्टेड के सभी विभागों की जानकारी ली साथ ही शिक्षा विभाग के कार्यालय में जाकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीपी सिंह से छात्र अंकित ठाकुर सुनील ठाकुर छात्रा संध्या ठाकुर शिवानी ठाकुर ने शाला में होने वाली असुविधा के बारे में जानकारी दी जैसे स्कूल में अंग्रेजी विषय का शिक्षक नहीं है साथ ही छात्रों को टॉयलेट की व्यवस्था भी नहीं है साथ ही बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपके स्कूल में जल्द ही शौचालय एवं आप के स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक की भी व्यवस्था जल्द ही की जाएगी।