कोविड-19 की रोकथाम के लिए पैरालीगल वालेंटियर्स तैनात,कुंण्डेश्वर टाइम्स सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
798

रीवा 06 अप्रैल 2020. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा में कार्यरत 12 पैरालीगल वालेंटियर्स को कोविड-19 की रोकथाम के लिए तैनात किया गया है। ये वालेंटियर्स कोविड-19 की रोकथाम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आज वैश्विक संकट पैदा हो गया है। प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है कि इस महामारी को रोकने में अपने दायित्व का निर्वहन करे। नागरिक अपने घरों में ही रहें। शासकीय सेवक जो इस समय वायरस की रोकथाम में लगे हुए हैं वह भी दूरी बनाकर अपनी सेवाएं दें। उन्होंने कहा कि पैरालीगल वालेंटियर्स स्वप्रेरणा से समाज के लिए कार्य करते रहे हैं और आज भी समाज की सुरक्षा के लिए रात-दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर स्तर पर लोगों को यथा संभव मदद पहुंचाए और इसके लिए पैरालीगल वालेंटियर्स सशक्त माध्यम हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से डॉ. विवेक द्विवेदी ने पैरालीगल वालेण्टियर्स की सूची सौंपते हुए कहा कि ये वालेंटियर्स अपनी सेवा के दौरान अध्यक्ष एवं सचिव के सम्पर्क में रहेंगे तथा जिला न्यायालय और जिला प्रशासन के बीच सेतु का भी काम करेंगे।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here