थांंदला (झाबुआ) – मध्यप्रदेश शासन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मीना भायल के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़े का वितरण किया जा रहा है।आयुष विभाग की टीम घर घर जाकर कोरोना के बचाव हेतु काढ़े का वितरण कर बचाव संबंधी जानकारी दे रही है।जैसे मास्क का उपयोग सैनिटाइजर सोशल दिस्टेंसिंग के बारे में बता रहे है।साथ में होम्योपैथिक औषधि अर्से एल्बम 30 का वितरण भी किया जा रहा है। डॉक्टर राकेश ने बताया की जिला आयुष अधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायतों पर भी वितरण किया का रहा है। आयुष टीम में डाक्टर राकेश अवासीया ,रमेश चंद्र चौहान, गोविंद मकवाना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू धानक जसोदा वाघेलाका विशेष सहयोग रहा।
औषधालय के साथ साथ पिटोल बॉर्डर पर भी सेवाए दे चुके है। डाक्टर राकेश कुमार अवासिया ने बताया कि जब काफी संख्या में गुजरात से मजदूरों का आगमन जारी था।तब अपनी सेवाए बॉर्डर पर दी।