रीवा जिले के 19 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त, कलेक्टर ने दिए आदेश, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
647

रीवा 29 अगस्त 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 19 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार नगर निगम रीवा के वार्ड क्रमांक 23 अमहिया में असुतोष तिवारी का मकान, वार्ड क्रमांक 32 उपरहटी में अयोध्या प्रसाद गुप्ता का घर, वार्ड क्रमांक 32 में यूको बैंक के पास खैरा हाउस, वार्ड क्रमांक 5 चाणक्यपुर में रामधारी सिंह का घर, वार्ड क्रमांक 2 निपनिया में राजेश सोनी का घर, वार्ड क्रमांक 13 नेहरू नगर में राजेश शुक्ला का घर, वार्ड क्रमांक 24 पीटीएस चौराहा के पास आरके उपाध्याय का घर तथा वार्ड क्रमांक 9 निराला नगर में व्हीव्हीएस तोमर के घर में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र को समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं।
इसी तरह रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 13 हनुमान चौक के पास संध्या साकेत का मकान, वार्ड क्रमांक 4 चोरहटा में शिवकुमारी शुक्ला का घर, वार्ड क्रमांक 8 बोदाबाग में प्रवीन कुमार मिश्रा का घर, वार्ड क्रमांक 34 घोघर मोहल्ले में अफसर अली का घर, वार्ड क्रमांक 8 में डॉ. कमलेश पाण्डेय का घर, वार्ड क्रमांक 24 जेल रोड में सुशीला दीक्षित का घर से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं। इसी तरह कलेक्टर ने तहसील त्योंथर के ग्राम गोपालपुरवा के वार्ड क्रमांक 7, हुजूर तहसील के ग्राम दुआरी में मोहम्मद मंसूर के घर से शहरूद्दीन के घर तक, नगर परिषद त्योंथर के वार्ड क्रमांक 7, तहसील त्योथर के ग्राम पुरवा के वार्ड क्रमांक 19, तहसील हुजूर के ग्राम करहिया नं. 2 में रावेन्द्र साकेत के घर से ललई साकेत के घर तक में बनाये गयेे कंटेनमेंट क्षेत्र को समाप्त करने के आदेश दिये हैं। अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 29 अगस्त की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here