इंण्डिया विजन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न,प्रो.डा. दिनेश कुशवाहा रहे मुख्य अतिथि,डा.राकेश पटेल ने की अध्यक्षता, कुंण्डेश्वर टाइम्स सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
1258

इंण्डिया विजन पब्लिक स्कूल बुढ़वा में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.पी. एस.यूनिवर्सिटी रीवा के प्रोफेसर दिनेश कुशवाहा रहे वहीं पर कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय गांधी हॉस्पिटल के डॉ राकेश पटेल ने की
बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुशवाहा ने कहा कि महिलाएं शिक्षित होगी तभी समाज शिक्षित होगा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले स्कूल पढ़ाने के लिए जाती थी तथा उन्हें अंग्रेजों की ओछी मानसिकता का शिकार होना पड़ता था तथा उनके ऊपर कीचड़ छिड़ककर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था इस चीज से निपटने के लिए वे कई साड़ियां साथ में रखती थी और अपने शिक्षा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अंतिम चरण तक लड़ाई लड़ी ऐसी महिलाओं के चरित्र पर हमें अनुसरण करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का मत है कि जिस वातावरण में बच्चे को पालोगे वही वातावरण उसके चरित्र का निर्माण करता है अतः बच्चों को अच्छी वातावरण तथा अच्छी शिक्षा अच्छे शिक्षक से दिलवाने का प्रयास करें जिससे बच्चो का समुचित विकास संभव हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राकेश पटेल ने कहा कि एक रोटी कम खाओ किंतु बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा देने का प्रयास किया जाए उन्होंने महिलाओं से संकल्प दिलवाया कि जब आपका बच्चा स्कूल से घर जाए तो उनके होमवर्क और स्कूल के पढ़ाई पर चर्चा करना जरूरी है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमने शिक्षा के लिए टीच टू इच संस्थान का गठन किया है जिसमें रीवा जिले में 25 सेंटर संचालित कर रखा हूं तथा लाखों रुपए महीना स्वयं की पूंजी से उन्हें भुगतान करता हूं और आज हमारी संस्था के द्वारा 40 बच्चों का ज्ञानोदय स्कूल में प्रवेश हो चुका है तथा चार नवोदय एक सैनिक स्कूल में जोकिंग गढ़ सेंटर से प्रिंस सोनी हमारी संस्थान से पढ़कर निकला है जो हमें गौरवान्वित कर रहा है।
बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसके माध्यम से वर्तमान समय में होने वाले पंचायत चुनाव एवं रायपुर कर्चुलियान सीतापुर मार्ग जो कि बरसों समय से खराब है उसके बिंदुओं पर नाटक के माध्यम से प्रकाश डाला गया। जिन बच्चों ने नाटक का मंचन किया उसमें है रागिनी गौतम कंचन पटेल कोमल पटेल प्रिया प्रीति हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल में उत्कृष्ट कार्य कर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए कई छात्रों का सम्मान किया गया जिसमें राजभर यादव प्रीतम पटेल नितिन पटेल सपना यादव साहिल साकेत नयन प्रजापति विश्वास पटेल जयंत सिंह पटेल आदर्श दहिया शैलेंद्र कुशवाहा प्रियंक मिश्रा आभा पटेल स्नेहा पटेल अमित साहू काजल पटेल अर्पित पटेल विकास उदय कोमल रहे हैं।
इस अवसर पर अन्य लोग उपस्थित थे जिसमें प्रदीप पटेल डॉक्टर निराला पूर्व सरपंच तेजभान पटेल सरपंच सुरेंद्र पटेल उपसरपंच हीरालाल पटेल उप सरपंच मोहनलाल साहू संतोष पटेल अशोक खैरा संस्था के संचालक अवनीश पटेल देवेंद्र सिंह रूद्र पटेल संजय तिवारी अश्वनी कुमार द्विवेदी एवं महिलाएं छात्र-छात्रा एवं स्कूल के स्टाफ उपस्थित रहे हैं
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उमेश पटेल ने किया।

अनिल पटेल, सम्भागीय. ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here