हटा – : दमोह जिले में दमोह के सिविल वार्ड नं.06 सरस्वती कालोनी, सिविल वार्ड नं.10, सिविल वार्ड नं.10 कच्चा सिंधी केम्प, सिविल वार्ड नं.03 दमोह, तहसील हटा में आजाद वार्ड, गौरीशंकर वार्ड, चण्डी जी वार्ड, संजय वार्ड, हजारी वार्ड, बालाजी वार्ड, गांधी वार्ड हटा, रामगोपाल जी वार्ड, ग्राम डौली, पुलिस चौकी थाना मड़ियादो, तहसील पथरिया में वार्ड क्रमांक 03 पथरिया कंटेनमेंट जोन में अंतिम मरीज पाये जाने से 14 दिन पूर्ण हो जाने तथा क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का नवीन प्रकरण नहीं पाये जाने पर अपर कलेक्टर श्री आनंद कोपरिहा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हटा एवं पथरिया से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सम्बन्धित क्षेत्र बफर जोन घोषित करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुये उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन से मुक्त घोषित कर दिया है।
ज्ञातव्य है दमोह, हटा एवं पथरिया में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने से पॉजीटिव केस के घर को ईपिसेंटर घोषित करते हुये चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया था।
उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी आगामी 14 दिनों तक संबंधित क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य निरंतर कराते हुये नये संदिग्ध अथवा पुष्ट केस के संबंध में निगरानी रखेंगे।