अवैध रेत परिवहन मे लिप्त ट्रैक्टर को सरई पुलिस ने किया जब्त,खान खनिज अधिनियम के तहत की कार्यवाही।।कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
80

सिंगरौली(kundeshwartimes)- नवागत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा,एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सरई के नतृत्व में दिनांक 16/03/2024 को पुलिस थाना सरई ने अवैध रेत परिवहन मे संलिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त कर खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। सरई पुलिस सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक सरई पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धिरौली तरफ अवैध बालू परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस थाना सरई द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया गया। जहां ग्राम बर्दियाडोल में एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध बालू लोड मिला। जिसे रोककर चालक का नाम पता पूंछा गया।जो अपना नाम सुमेर सिंह गोंड़ पिता अम्बर सिंह गोंड़ निवासी खनुआनया का होना बताया। ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेता के सम्बंध में कोई कागजात नही होना बताया। ट्रैक्टर के सम्बध में पुलिस द्वारा पूंछे जाने पर ट्रैक्टर मालिक का नाम विवेक कुमार गुप्ता पिता धनेश उर्फ दादन गुप्ता निवासी गजरा बहरा का होना बताया तथा उसी के द्वारा अवैध बालू बर्दिया नाला से लोड करने के लिये कहा था। मौके पर ही पुलिस थाना सरई द्वारा स्वराज ट्रैक्टर मय ट्राली में लोड बालू को जप्त कर आरोपी चालक सुमेर सिंह पिता अम्बर सिंह गोंड़ निवासी खनुआनया एवं विवेक कुमार गुप्ता पिता धनेश उर्फ दादन गुप्ता निवासी गजरा बहरा के विरूद्ध थाना सरई में अपराध कमांक 311/2024 धारा 379,414 आई.पी. सी. एवं 4/21 खनिज अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —
थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह की पुलिस टीम से उपनिरीक्षक बी.एल.बंसल, आरक्षक 162 सदन कुमार, आरक्षक 604 बबलू यादव, आरक्षक 171 कपिल बंसल शामिल रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here