दमोह जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं के अंतिम चयन पश्चात् प्राप्त दावे, आपत्तियों का निराकरण एवं प्राप्त जांच प्रतिवेदनों के आधार पर जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण उपरांत अंतिम चयन सूची जारी करने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिये गये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने बताया दमोह ग्रामीण परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र पड़रिया हेतु सहायिका प्रियांशी, पथरिया परियोजना अंतर्गत केन्द्र जगथर हेतु कार्यकर्ता कु. आसना पटवा, आंगनबाड़ी केन्द्र केवलारी हेतु सहायिका गीता, मोहनपुर हेतु सहायिका लक्ष्मी बाई, सतौआ हेतु सहायिका पिंकी, पथरिया वार्ड 09 हेतु सहायिका मोनिका एवं तेन्दूखेड़ा परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र बोरिया हेतु सहायिका तुलसाबाई का चयन किया गया हैं।
प्रतीक्षा सूची
इसी प्रकार दमोह ग्रामीण परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र पड़रिया हेतु अर्चना, पथरिया परियोजना अंतर्गत केन्द्र जगथर हेतु पूनम, आंगनबाड़ी केन्द्र केवलारी हेतु शारदा, मोहनपुर हेतु रजनी, सतौआ हेतु भागवती, पथरिया वार्ड 09 हेतु माधुरी एवं तेन्दूखेड़ा परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र बोरिया हेतु गीता प्रतीक्षा सूची में शामिल हैं।
उन्होंने कहा है उक्त नियुक्ति आदेशों के विरूद्ध आदेश जारी होने के 30 दिवस के भीतर प्रथम अपील कलेक्टर जिला दमोह के समक्ष की जा सकेगी।
—000—
Home Uncategorized आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता, सहायिका हेतु जिला...