आइसोलेशन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के बच्चो को भेंट किये जा रहे वस्त्र,पन्ना से राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
536

पन्ना – लॉक डाउन के चलते मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हजारों की तादात में बाहर से मजदूर एक-दो सप्ताह का सफर करके अपने पन्ना जिला में पहुंच रहे हैं । पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले में मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर छात्रावास एवं शासकीय विद्यालय तथा धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है । जहां पर आइसोलेशन में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है । मजदूर लोग जो कि एक-दो सप्ताह से चलने के कारण कई मजदूरों के व उनके बच्चो के कपड़े चप्पल जूते टूट चुके हैं और बिना कपड़ों के व नंगे पैर हैं। ऐसे मजदूर बच्चों महिलाओं तथा उनके साथ मौजूद लोगों को नायब तहसीलदार पन्ना रविशंकर शुक्ल व रैपिड रिस्पांस टीम के डॉ राकेश सोनी,डॉ अमित सिंघई व सहायक रवि त्रिपाठी द्वारा बच्चो को वस्त्र प्रदान किए गए । जिसकी प्रवासी मजदूरों द्वारा प्रशंसा की गई है। प्रवासी मजदूरों को जहां नायबतहसीलदार रविशंकर शुक्ला द्वारा नियमित स्वयं पहुंचकर तीनो टाइम के भोजन व्यवस्था का नियमित जायजा लिया जा रहा है। वहीं उनके स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी नियमित जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित भिजवाने हेतु वाहन व्यवस्था जिला मुख्यालय से प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here