आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आज मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर सिंगरौली को सौंपेगा ज्ञापन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
228

सिंगरौली(kundeshwartimes) आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सिंगरौली के जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी द्वारा जानकारी दी गई की 2006 के बाद से नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों को 16 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया गया जिस कारण सभी साथियों को प्रतिमाह हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं 1998 से नियुक्त साथियों को अब तक द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ अब तक नहीं दिया गया है।

गुरुजी साथियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ नहीं दिया जा रहा है।संविधान में सभी शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की पात्रता होने के बाद भी उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिस कारण हज्जारों दिवंगत और सेवानिवृत्त साथियों का परिवार नवीन पेंशन योजना के सहारे सड़क पर आ चुका है।

अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण होने के बाद भी धरातल पर उनका आदेश अभी तक नही हो पा रहे हैं।शासन का स्पष्ट आदेश होने बाद भी सातवे वेतन मान के एरियर्स की राशि का भुगतान अभी तक नही हो पाया है।इसी प्रकारअपने अन्य कई जायज हकों की माग हेतु सितंबर माह में की गई हड़ताल अवधि को अभी तक कार्य अवधि नही मानते हुए उसका वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिसका कारण प्रदेश का आम अध्यापक शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर प्रांतीय संगठन के आह्वान पर आज 26 फरवरी को “शिक्षक क्रमोन्नति पदोन्नति रैली”निकालकर जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री महोदय के नामे अपनी मागों का ज्ञापन शांतिपूर्ण ढंग से सौंपेगा।

उक्त ज्ञापन कार्य में द्विवेदी द्वारा जिले के सभी अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी बहनों और भाइयों से तथा अध्यापक शिक्षक हित के लिए कटिबद्ध सभी संगठन के पदाधिकारियों से जिला मुख्यालय में दोपहर 12 बजे दिन नगर निगम माजन मोड स्थित शिव मंदिर के समक्ष जुटने की अपील करते हुए आशा की गई है की जिन साथियों का हित शासन प्रशासन द्वारा प्रभावित किया जा रहा है वे अपने साथियों के साथ ज्ञापन रैली में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएंगे क्यों की, ये अपने अधिकारों की लड़ाई है इसके लिए सूचनाएं ही पर्याप्त होती हैं।
आपके अधिकारों को दिलाने हेतु आपके बहन और भाई 26 फरवरी को
जिला मुख्यालय में आपका इंतजार कर रहे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here