एनसीएल की परियोजनाओं में सीकेडी माफियायों का आतंक जारी निगाही,अमलोरी तथा जयंत खदान में सबसे ज्यादा हो रही चोरियां,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
109

पुलिस तथा एनसीएल की सुरक्षा एजेंसियां नाकाम या दे रही संरक्षण ?

सिंगरौली(kundeshwartimes) एनसीएल की परियोजनाओं में इन दिनों सीकेडी माफियाओं का आतंक जारी है,लगातार कोयला कबाड़ तथा डीजल की चोरी की जा रही है,बताया जाता है की सीकेडी माफिया निगाही अमलोरी तथा जयंत खदान में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं,कबाड़ के नाम पर बहुमूल्य पार्ट्स एवं डीजल की चोरी भारी मात्रा में की जा रही है एनसीएल को आए दिन लाखों रुपए का नुकसान पहुंच रहा है,स्थानीय पुलिस इन माफियाओं को कभी कभी पकड़ती जरूर है लेकिन जिस तरह से इन कबाड़ चोरों के कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है ऐसे में माना जा रहा है पुलिस इन कबाड़ चोरों को पकड़ने की सिर्फ औपचारिक खाना पूर्ति करती है ऐसे में अपने आप यह साबित हो रहा है कि या तो पुलिस सीकेडी माफियाओं के कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है या फिर पुलिस इनको सारंक्षण प्रदान कर रही है

इन परियोजनाओं में सबसे ज्यादा चोरी

बताया जाता है वैसे तो एनसीएल की सभी परियोजनाओं में सीकेडी माफिया सक्रिय हैं लेकिन सबसे ज्यादा चोरी निगाही अमलोरी तथा जयंत खदान में हो रही है,करीब आधा दर्जन बड़े नामचीन सीकेडी माफिया इन खदानों को खोखला करने में तुले हुए हैं,सूत्र बताते हैं कि यूपी के अंबेडकर नगर,शक्ति नगर,तथा खड़िया के तीन चार माफिया इन खदानों में चोरी करवाते हैं तथा कुछ अन्य कबाड़ माफिया खदान के आसपास ही डेरा जमाए हुए हैं,बताया जाता है कि यूपी प्रांत के कुछ माफिया पिछले लंबे अर्से से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं

एनसीएल की हो रही भारी क्षति

सूत्रों की माने तो ये कबाड़ माफिया नियमित चोरी करवाते हैं,कबाड़ के नाम पर एनसीएल खदानों के कीमती सामान के अलावा भारी मात्रा में डीजल की चोरी आए दिन होती है बताया जाता है कि लाखों की चोरी हर रोज होती है

पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध

एनसीएल की खदानों में लगातार हो रही चोरी पर अंकुश ना लगने से नवानगर तथा जयंत पुलिस के अलावा एनसीएल की सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं,माना जा रहा है कि खदान से चोरी का सामान पुलिस को चकमा देकर पार करना संभव नहीं है,क्योंकि नवानगर थाना तथा जयंत चौकी के बीच ज्यादा दूरी भी नहीं है और खदान से चोरी करने के बाद अंबेडकर नगर सहित उक्त एरिए के आसपास सामान पहुंचने के लिए जयंत चौकी के सामने से ही गुजरना पड़ेगा,इसके अलावा अन्य कोई रास्ता भी नहीं है वही नवानगर थाना तो निगाही खदान के पास ही है,ऐसे में नवानगर पुलिस की नजर बचाकर चोरी का सामान पार करना मुमकिन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here